डुमरांव नगर परिषद : यहां देखें सभी वार्डों का नया नजरी नक्शा ..

दावा-आपत्ति लेने और उसके निष्पादन का काम शुरू हो गया था जो 11 मई को समाप्त हो गया. बताया जा रहा है कि वार्ड सीमांकन का काम पूरा होते ही चुनाव की प्रक्रिया आदि का रास्ता साफ हो जाएगा. प्रारूप के मुताबिक बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में 42 वार्ड, डुमरांव नगर परिषद में 36, ब्रह्मपुर में 13 वार्ड एवं चौसा नगर परिषद में 14 वार्डों का गठन किया गया है. 

  • - 20 मई तक कर लिया जाएगा प्राप्त आपत्तियों का निराकरण
  • - 27 मई तक प्राप्त होगा प्रमंडलीय आयुक्त का अनुमोदन
  • - 30 मई तक परिसीमन का किया जाएगा गजट में प्रकाशन



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर जिले में नवगठित दो नगर पंचायतों चौसा और ब्रह्मपुर तथा बक्सर एवं डुमरांव नगर परिषद के लिए वार्ड का गठन कर दिया गया है. इसमें वार्ड संख्या के साथ उसकी आबादी और चौहद्दी का विवरण दिया गया है. इसके प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया. इसके बाद दावा-आपत्ति लेने और उसके निष्पादन का काम शुरू हो गया था जो 11 मई को समाप्त हो गया. बताया जा रहा है कि वार्ड सीमांकन का काम पूरा होते ही चुनाव की प्रक्रिया आदि का रास्ता साफ हो जाएगा. प्रारूप के मुताबिक बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में 42 वार्ड, डुमरांव नगर परिषद में 36, ब्रह्मपुर में 13 वार्ड एवं चौसा नगर परिषद में 14 वार्डों का गठन किया गया है. 11 मई तक आपत्तियों की प्राप्ति की तिथि निर्धारित की गई थी जिसके बाद उनके निराकरण की अवधि 20 मई तक है. आपत्तियों पर विचार करने के बाद उस पर प्रमंडलीय आयुक्त का अनुमोदन 27 मई तक प्राप्त हो जाएगा. 30 मई तक अंतिम रूप से गठित वार्डों का जिला गजट में प्रकाशन करने के बाद 2 जून तक नगर आवास एवं विकास विभाग तथा राज्य निर्वाचन आयोग इस सूची को प्राप्त कर चुनाव की प्रक्रियाओं को शुरु करेगा.





































 

Post a Comment

0 Comments