बैंकिंग एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन ..

बताया कि शिविर में सभी लोगों को नि:शुल्क दवा तथा शुगर तथा ब्लड प्रेशर की मुफ्त जांच भी की जाएगी. कार्यक्रम का संचालन आयुर्वेदिक कंपनी कल्याणी हर्बल फूड प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा होगा.





- प्रसिद्ध चिकित्सक देंगे निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श
- दवाओं के वितरण के साथ ही निःशुल्क जांच का भी है प्रबंध

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : ऑल इंडिया बैंकिंग एसोसिएशन के 72 वें स्थापना दिवस के मौके पर केनरा बैंक के तत्वाधान में नगर के सोहनी पट्टी स्थित गणेश मैरिज हॉल में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. मंगलवार सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित होने वाले इस आयोजन के दौरान प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा न सिर्फ रोगियों को परामर्श दिया जाएगा बल्कि जांच के साथ ही दवाओं का भी नि:शुल्क वितरण होगा.  


जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता तथा कल्याणी हर्बल के राजन तिवारी ने बताया कि ऑल इंडिया बैंकिंग एसोसिएशन के 72 वें स्थापना दिवस के मौके पर यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के सम्मानित चिकित्सकों के द्वारा अपनी सेवा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जो प्रमुख चिकित्सक द्वारा उपस्थित रहेंगे, उनमें हृदय एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए बी उपाध्याय, नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों का निदान करने वाले डॉक्टर एस सी पांडेय, उदर रोग विशेषज्ञ जयप्रकाश मिश्रा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा, दंत चिकित्सक डॉ आशुतोष सिंह शामिल हैं. 

उन्होंने बताया कि शिविर में सभी लोगों को नि:शुल्क दवा तथा शुगर तथा ब्लड प्रेशर की मुफ्त जांच भी की जाएगी. कार्यक्रम का संचालन आयुर्वेदिक कंपनी कल्याणी हर्बल फूड प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा होगा. मौके पर केनरा बैंक के कर्मी राजेश कुमार उपाध्याय, अजय कुमार तथा शांता कुमार व अन्य बैंककर्मी मौजूद होंगे.





















 














Post a Comment

0 Comments