गंगा में डूबा किशोर, हुई मौत ..

सोमेश्वर स्थान घाट के समीप गंगा में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह दोस्तों के साथ सुबह में गंगा स्नान के लिए गया था. इसी बीच गहराई में जाने के कारण डूब गया. 






- नगर के सोमेश्वर स्थान के समीप हुआ हादसा
- घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच में मचा कोहराम


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के सोमेश्वर स्थान घाट के समीप गंगा में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह दोस्तों के साथ सुबह में गंगा स्नान के लिए गया था. इसी बीच गहराई में जाने के कारण डूब गया. बाद में एक बात की सूचना स्थानीय लोगों को मिली जिसके बाद स्थानीय निवासी मल्लाह जितेश ने किशोर के शव को गंगा से बाहर निकाला तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों के हवाले कर दिया.दूसरी तरफ इस घटना के बाद मृतक के घर पर कोहराम मच गया 


जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने कहा कि मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपाल नगर चकिया निवासी रामधन चौधरी का पुत्र विक्की 16 वर्ष) है. किशोर सुबह 7:00 बजे घर से गंगा घाट के लिए निकला था तकरीबन 12:00 बजे उसका शव गंगा से निकाला गया.




















Post a Comment

0 Comments