वीडियो : उद्योगपति मिथिलेश पाठक जल्द ही पूरा करेंगे वादा, गांवों की महिलाओं तथा युवाओं को देंगे रोजगार ..

संपूर्ण शाहाबाद के कई गांवों की दो-दो महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ सभी पंचायतों में चार पुरुषों को भी रोजगार प्रदान करेंगे. उन्होंने यह कहा कि देश भर के कई मैन्युफैक्चरर उनके संपर्क में है और निश्चित रूप से उनके साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. 






- कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद जल्द शुरू होगा कार्य
- कहा, अपने तीनों संकल्प को साथ लेकर चलने को प्रतिबद्ध

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर :  जिले के खरवनिया गांव के मूल निवासी तथा गुजरात के सफल उद्योगपति  मिथिलेश पाठक ने अपने गांव पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि शाहबाद क्षेत्र के गांवों में युवाओं तथा महिलाओं को रोजगार देने का उनका वादा जल्द ही पूरा होगा. उन्होंने कहा कि कुछ कागजी प्रक्रिया में हैं जिनके पूरे हो जाने पर कार्य शुरू हो जाएगा. श्री पाठक ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की थी कि वह क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि भूखों  के लिए भंडारे की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, भगवान वामनेश्वर की विशाल प्रतिमा की स्थापना होगी. 
अपने तीनों संकल्पों में से पहले संकल्प को पूरा करने के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं. संपूर्ण शाहाबाद के कई गांवों की दो-दो महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ सभी पंचायतों में चार पुरुषों को भी रोजगार प्रदान करेंगे. उन्होंने यह कहा कि देश भर के कई मैन्युफैक्चरर उनके संपर्क में है और निश्चित रूप से उनके साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. 

अपने दूसरे संकल्प भूखों को भोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में त्रिदंडी स्वामी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर भंडारा चलाने की शुरुआत करेंगे जिसमें कुछ ऐसा प्रबंध होगा कि कम से कम वर्ष 2030 तक वह अनवरत चलता रहेगा. साथ ही भगवान वामनेश्वर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भी स्थान चिह्नित करने तथा अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने का कार्य चल रहा है.

वीडियो : 






















 














Post a Comment

0 Comments