कहा है कि 14 मई को सिमरी प्रखंड प्रमुख तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में यह सूचनापट्ट लगाया गया था लेकिन 16 मई की रात्रि को असामाजिक तत्वों के द्वारा इसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस सूचनापट्ट के निर्माण में चार हज़ार रुपये की राशि खर्च हुई थी. ऐसे में उन्होंने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
- सिमरी थाना क्षेत्र के काज़ीपुर गांव का है मामला
- पोखर के जीर्णोद्धार का होना है कार्य
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सिमरी प्रखंड के काज़ीपुर पंचायत में पोखर जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होने पर लगाए गए सूचना पट्ट को स्थानीय असामाजिक तत्वों के द्वारा उखाड़ दिए जाने का आरोप लगाते हुए मुखिया के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि 14 मई को सिमरी प्रखंड प्रमुख तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में यह सूचनापट्ट लगाया गया था लेकिन 16 मई की रात्रि को असामाजिक तत्वों के द्वारा इसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस सूचनापट्ट के निर्माण में चार हज़ार रुपये की राशि खर्च हुई थी. ऐसे में उन्होंने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
मामले में सिमरी थानाध्यक्ष संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं होने के कारण पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई कर रही है इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी.
0 Comments