पुलिस जीप फूंकने के आरोप में 310 पर प्राथमिकी, 19 गिरफ्तार ..

60 नामजद व 250 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.





- प्रदर्शन के दौरान फूंक दी गई थी पुलिस जीप
-  मामले में फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नावानगर में पुलिस जीप फूंकने के आरोप में 60 नामजद व 250 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

बता दें कि नावानगर में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों के द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया था. किसी तरह पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई लेकिन, कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस इस्पेक्टर विमल कुमार दास के वाहन में आग लगा दी गई थी.




















Post a Comment

0 Comments