शादी के बाद दुल्हन ससुराल पहुंची लेकिन, जैसे ही रात हुई दुल्हन गहने आदि लेकर फरार हो गई. बाद में मामले को लेकर पति के द्वारा थाने में प्रेमी के साथ फरार होने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई थी.
- नावानागर नगर थाना क्षेत्र के रूपसागर से हुई बरामदगी
- मामले में पति ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रामदास राय डेरा ओपी गंगौली गांव में ब्याही गई नवविवाहिता शादी के पहले ही दिन प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. मामला बीते 8 मई का है. मामले में पति के द्वारा पत्नी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. इसी बीच नावानगर थाना क्षेत्र के रूपसागर गांव से विवाहिता को बरामद कर लिया गया है. बाद में उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय के आदेश अनुसार उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नावानगर नगर थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव निवासी एक युवती की शादी रामदास राय ओपी थाना क्षेत्र के गंगौली गांव निवासी स्वर्गीय नन्हकू राम के पुत्र अरविंद कुमार राम के साथ पिछले 8 मई को हुई थी. शादी के बाद दुल्हन ससुराल पहुंची लेकिन, जैसे ही रात हुई दुल्हन गहने आदि लेकर फरार हो गई. बाद में मामले को लेकर पति के द्वारा थाने में प्रेमी के साथ फरार होने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई थी.
इसी बीच सूचना मिली कि नवविवाहिता रूपसागर गांव में छिपी हुई है जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे बरामद कर लिया हालांकि, उसके कथित प्रेमी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नवविवाहिता ने बताया है कि उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ की गई थी जिसके कारण वह फरार हुई थी. मामले में न्यायालय के आदेशानुसार अग्रिम कार्रवाई की गई.
0 Comments