घरेलू रसोई गैस कनेक्शन लेने जा रहे लोगों को झटका लगा है. 16 जून से अब एलपीजी का नया कनेक्शन महंगा हो गया है. इतना ही नहीं रेगुलेटर की कीमत भी लगभग दोगुनी हो गई है.
- पेट्रोलियम मंत्रालय के द्वारा बढ़ाई गई रसोई गैस की कीमतें
- सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को भेजी गई जानकारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : घरेलू रसोई गैस कनेक्शन लेने जा रहे लोगों को झटका लगा है. 16 जून से अब एलपीजी का नया कनेक्शन महंगा हो गया है. इतना ही नहीं रेगुलेटर की कीमत भी लगभग दोगुनी हो गई है.
धनसोई के मैसर्स राधारमण इंडेन गैस एजेंसी के संचालक कमलाकर ओझा ने बताया कि एलपीजी हेड ऑफिस से जो पत्र प्राप्त हुआ है उसके आलोक में 16 जून से 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की सुरक्षित जमा राशि 1 हज़ार 450 रुपये से बढ़कर अब 2 हज़ार 200 रुपये हो गई है. इसके साथ ही पांच किलोग्राम गैस सिलेंडर की सुरक्षित जमा राशि 800 रुपये की जगह 1 हज़ार 150 रुपये एवं प्रेशर रेगुलेटर की कीमत 150 रुपये से बढ़कर 250 रुपये हो गई है.
0 Comments