ऑपरेशन दलाल : दो लाख रुपये के रेलवे टिकट के साथ टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी का संचालक गिरफ्तार ..

विशेष अभियान में ब्रह्मपुर के जयपुर गांव निवासी सुदामा वर्मा के पुत्र आनंद कुमार वर्मा जो कि ब्रम्हपुरी स्थित ओझा टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक हैं. उन्हें उनकी दुकान से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 331 रेलवे ई-टिकट बरामद हुए. 





- रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने ब्रह्मपुर से किया गिरफ्तार
- बरामद किए गए 331 रेलवे ई-टिकट

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा रेल टिकट दलालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर ब्रह्मपुर स्थित टूर एंड ट्रेवल्स की दुकान से लगभग दो लाख रुपये मूल्य के रेलवे टिकट के साथ संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया. 


जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल के स्थानीय पोस्ट के आरक्षी निरीक्षक ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के निर्देशानुसार चलाए गए विशेष अभियान में ब्रह्मपुर के जयपुर गांव निवासी सुदामा वर्मा के पुत्र आनंद कुमार वर्मा जो कि ब्रम्हपुरी स्थित ओझा टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक हैं. उन्हें उनकी दुकान से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 331 रेलवे ई-टिकट बरामद हुए. इस अभियान का नेतृत्व उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल कर रहे थे. उनके साथ प्रधान आरक्षी रंजीत सिंह एवं आरक्षी सर्वेश कुमार टीम में शामिल थे. बरामद टिकट की कीमत तकरीबन दो लाख रुपये है.


















Post a Comment

0 Comments