टीम अँखुआ ने पौधरोपण के 100 सप्ताह किए पूरे ..

बताया गया कि अब तक बक्सर शहर में अलग-अलग इलाकों में 250 से ज्यादा पौधे लगाए गए. उनमें से कई तो अब पेड़ का स्वरूप ले चुके हैं. टीम पौधे लगाने के साथ ही पौधों की घेराबंदी कर देती है और जब तक पौधे बड़े नहीं हो जाते  लगातार देखरेख होती है और पानी डाला जाता जो सबसे महत्वपूर्ण कार्य है.




- किला मैदान के किनारे लगाए गए पीपल और बरगद के पौधे
- अब तक 250 से ज्यादा पौधों का हो चुका है रोपण


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अँखुआ टीम द्वारा हर सप्ताह पौधारोपण अभियान के 100 सप्ताह पूरे होने पर आज  किला मैदान में पौधरोपण किया गया. मौके पर टीम से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रकृति का हर इंसान के जीवन में एक अहम महत्व होता है. हमारे जीवन के लिए मूलभूत और प्राथमिक जरूरत स्वस्थ पर्यावरण है. यह तभी संभव है जब हमारे अंदर प्रकृति के प्रति प्रेम और उसके महत्व की जानकारी हो.

वरिष्ठ सदस्य कन्हैया मिश्रा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है. प्रकृति का संतुलन रखने का सबसे उत्तम उपाय पौधरोपण है. हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में हर वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए.

अँखुआ टीम के सदस्य शिवम पाठक ने बताया कि आज 100 वाँ सप्ताह  पूरा होने के अवसर पर अँखुआ टीम के सदस्यों द्वारा पीपल और बरगद के पौधे लगाए गए. टीम द्वारा आज संकल्प लिया गया कि जब तक शरीर को श्वास की जरूरत है तबतक पौधारोपण कार्यक्रम चलता रहेगा.

बताया गया कि अब तक बक्सर शहर में अलग-अलग इलाकों में 250 से ज्यादा पौधे लगाए गए. उनमें से कई तो अब पेड़ का स्वरूप ले चुके हैं. टीम पौधे लगाने के साथ ही पौधों की घेराबंदी कर देती है और जब तक पौधे बड़े नहीं हो जाते  लगातार देखरेख होती है और पानी डाला जाता जो सबसे महत्वपूर्ण कार्य है.
 
इस अवसर पर सदस्य चन्दन कत्यान और अन्य सदस्यों द्वारा वहाँ उपस्थित लोगों को पौधारोपण करने के लिए जागरूक किया गया. मौके पर डॉ कन्हैया मिश्रा, चन्दन कत्यान, राजीव रंजन, राजेश कुमार, शिवम् पाठक, नित्यानंद पाठक, आशुतोष दुबे,सुनील कुमार, डब्लू कुमार, रोहित उपाध्याय, रियान कुमार, ब्रजेश कुमार  की उपस्थिति रही.




















Post a Comment

0 Comments