सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम ..

विद्यार्थियों की सफलता पर जहां शिक्षकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया वहीं, दूसरी तरफ उनके परिजनों में भी हर्ष का माहौल है. इसके साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है. बच्चे बहुत ही बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे.



- विज्ञान में 95 फीसद से ज्यादा तथा वाणिज्य में 93 फीसद से ज्यादा अंक किए प्राप्त
- बेहतरीन रहा परीक्षा का समग्र परिणाम

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : शैक्षणिक सत्र 2021-22  में सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. नगर के फाउंडेशन स्कूल के विज्ञान संकाय में 95.8 फीसद अंक के साथ विद्यालय की छात्रा अक्षरा सहाय टॉपर रही वहीं दूसरी तरफ वाणिज्य संकाय में भी 93 फीसद अंक अर्जित कर के ओम आनंद टॉपर हैं. विद्यार्थियों की सफलता पर जहां शिक्षकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया वहीं, दूसरी तरफ उनके परिजनों में भी हर्ष का माहौल है. इसके साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है. बच्चे बहुत ही बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही रिजल्ट आने की घोषणा हुई उन्होंने विभिन्न माध्यमों से परीक्षा परिणाम की जानकारी लेना शुरू कर दिया.



जानकारी देते हुए प्राचार्य विकास ओझा ने बताया 12वीं के विज्ञान परीक्षा में कुल 132 छात्र शामिल हुए जिसमें 130 छात्र उत्तीर्ण हुए 90 की सबसे ऊपर लाने वाले कुल विद्यार्थी 8 थे. 80 से 90 फीसद अंक तक लाने वाले कुल 17 विद्यार्थी रहे. साथ ही 70 फीसद से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 60 रही 

इसके अतिरिक्त 12वीं के वाणिज्य संकाय में शामिल हुए कुल विद्यार्थियों की संख्या 47 थी जिसमें 45 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए उसके साथ ही 90 फीसद से अंक प्राप्त करने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या तीन जबकि 80 से 90 फीसद अंक लाने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या 10 साथ ही 70 फीसद से अधिक अंक लाने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या 25 रही.

प्राचार्य ने बताया कि अक्षरा पांडेय 95.8 फीसद अंक के साथ विज्ञान के टॉपर रही वहीं, सिमरन 95.6 फीसद अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही. तीसरे स्थान पर अभिनव कुमार सिंह को 94.2 फीसद अंक मिले. जिसके बाद क्रमशः सौम्या कुमारी 93.4, दानिश सिद्धकी 93, अंकित कुमार 92.4, शुभम पांडेय 90.6, आलोक कुमार को 90, आदित्य आर्या को 89.4, आदित्य कुमार को 89, अनुराग कुमार को 88.8, कोमल पाठक को 88.8, प्रसन्नजीत को 88.4, आदित्य राज को 88.2, विशाल कुमार को 88.2, रोहित श्रीवास्तव को 88.8, आयुषी वर्मा को 87.8, आदित्य रोशन को 85.4, मुस्कान केशरी को भी 85.4,  पुरुषोत्तम को 85, अनीष मिश्रा को 84, सत्यजीत को 81.2, अमन कुमार को 80 तथा रवि रंजन को भी 80 फीसद अंक मिले हैं. 

वहीं, वाणिज्य संकाय की बात करें तो इसमें ओम आनंद 93 फीसद अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहे. द्वितीय स्थान पर सविता कुमारी रही जिन्हें 90.8 फीसद अंक मिले. तृतीय स्थान पर वैभव राज को 90.4 फीसद इसके बाद श्वेता तिवारी को 86.86, नवाज परवेज को 50.8, सर्वेश्वरी कुमारी को 82.8 शिवम कुमार को एक 80.2 पीयूष कुमार को 80.2 तथा अविनाश कुमार को 80 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं.


इसके अतिरिक्त नगर के सोहनी पट्टी निवासी  सुरेश कुमार के पुत्र निहाल राज ने सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में 85 फीसद अंक प्राप्त किए है जबकि दूसरे पुत्र संगम राज ने 95 फीसद अंक प्राप्त किए हैं. दोनों नगर के कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं विज्ञान के छात्र हैं.




















Post a Comment

0 Comments