वीडियो : अभिमन्यु सिंह बने बसपा के प्रदेश प्रभारी, बक्सर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत ..

कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, इससे पूरे बक्सर वासियों का मान सम्मान बढ़ा है. उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह उस पर खरा उतरने और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर तथा कांशी राम के सपनों को साकार करते हुए गरीब, असहाय, मजबूर, लाचार, शोषित, बहुजन समाज के लोगों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे.





- बसपा के प्रदेश महासचिव का दायित्व संभाल रहे थे अभिमन्यु
- मनोनयन पर पार्टी सुप्रीमो का जताया आभार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह को अब बसपा के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नई दिल्ली में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती द्वारा बिहार प्रदेश प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी है. पिछले कई पिछले तीन वर्षों से प्रदेश महासचिव पद का निर्वाहन कर रहे अभिमन्यु सिंह के समर्पण को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेवारी दी गई है.



शनिवार को दिल्ली से बक्सर पहुंचने पर सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने स्टेशन परिसर पहुंच कर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया. जिसके बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ अंबेडकर चौक पर पहुंचकर बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही अमर शहीद ज्योति प्रकाश की प्रतिमा पर भी मल्यार्पण किया. अपने मनोनयन पर उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, इससे पूरे बक्सर वासियों का मान सम्मान बढ़ा है. उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह उस पर खरा उतरने और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर तथा कांशी राम के सपनों को साकार करते हुए गरीब, असहाय, मजबूर, लाचार, शोषित, बहुजन समाज के लोगों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे.

इस दौरान जुलूस में बसपा जिला अध्यक्ष बिष्णु कुमार राव, बिधानसभा अध्यक्ष अजित कुमार राम, जिला प्रभारी सुभाष गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष अंबेडकर अधिवक्ता वसीम अकरम, मोहम्मद मुस्तफा, शेख पप्पू, सदानंद कुमार, नंदकिशोर राम, मनीष कुमार, चंदन कुमार, उदय यादव, राकेश कुशवाहा, उपेंद्र खरवार, तेजू खरवार, रामनारायण पाल, लल्लू पाल, रितेश चंद्रवंशी, धनु चंद्रवंशी, भूषण कुमार, तेजा यादव, शिवाजी कुशवाहा, शैलेश कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, सरोज कुशवाहा, सरोज राम, अजीत राम आदि शामिल रहे.

वीडियो : 


















Post a Comment

0 Comments