बारह लाख के गबन मामले में लिपिक निलंबित ..

जिला भू अर्जन कार्यालय में बतौर लिपिक कार्य कर चुके मुकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है उन पर 12 लाख रुपयों की राशि का गबन करने का आरोप है. वह वर्तमान में अंचल कार्यालय नावानगर में पदस्थापित हैं. 






- जिला भू अर्जन कार्यालय में बतौर लिपिक कार्यरत थे मुकेश कुमार
- वर्तमान में नवानगर अंचल में हैं पदस्थापित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर के द्वारा कार्रवाई हेतु दिए गए रिपोर्ट के आलोक में जिला भू अर्जन कार्यालय में बतौर लिपिक कार्य कर चुके मुकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है उन पर 12 लाख रुपयों की राशि का गबन करने का आरोप है. वह वर्तमान में अंचल कार्यालय नावानगर में पदस्थापित हैं. 

उनके विरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-84 के भू अर्जन हेतु ब्रह्मपुर मौजा में 18 हेक्टेयर जमीन का मुआवजा भुगतान में बारह लाख पन्द्रह हजार दो सौ तीस रुपये सरकारी राशि का गबन करने, कार्य में लापरवाही बरतने, जैसे आरोप हैं. ऐसे में बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के नियम 9 में निहित प्रावधानों के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.


















Post a Comment

0 Comments