विचार गोष्ठी के दौरान पर्यावरण की वर्तमान स्थिति तथा उसे बचाने के लिए लोगों के द्वारा किए जा सकने वाले प्रयासों पर चर्चा की गई. पर्यावरण प्रदूषण के कारण तथा उनके निवारण पर अतिथियों ने अपने विचारों को साझा किए.
- सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में हुआ पौधरोपण
- विचार गोष्ठी में पर्यावरण संरक्षण पर हुई चर्चा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राष्ट्रीय सहारा अखबार के 16 वें स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में प्रखंड परिसर में पौधरोपण किया गया इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के पश्चात श्रद्धा आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी, भोजपुरी साहित्य मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अधिवक्ता अनिल त्रिवेदी, साहित्यकार डॉ अरुण मोहन भारवि, जदयू के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी एवं आर्ट ऑफ लिविंग के दीपक पांडेय मौजूद रहे. सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर विचार गोष्ठी का शुभारंभ किया. इस दौरान राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रमुख जितेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देते हुए उनका स्वागत किया गया. श्रद्धा आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक रवि रंजन चौबे के द्वारा भी सभी अतिथियों का स्वागत किया गया.
विचार गोष्ठी के दौरान पर्यावरण की वर्तमान स्थिति तथा उसे बचाने के लिए लोगों के द्वारा किए जा सकने वाले प्रयासों पर चर्चा की गई. पर्यावरण प्रदूषण के कारण तथा उनके निवारण पर अतिथियों ने अपने विचारों को साझा किए.
इसके पूर्व श्रद्धा आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों एवं बच्चियों को अनुमंडल पदाधिकारी के हाथों प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया जबकि राष्ट्रीय सहारा अखबार के ब्यूरो प्रमुख तथा श्रद्धा आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भोजपुरी साहित्य मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिवेदी के द्वारा की गई एवं संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अरुण मोहन भारवि के द्वारा किया गया. मौके पर राष्ट्रीय सहारा अखबार से जुड़े संजय शुक्ला, विनय पांडेय, अमित उपाध्याय, ललित बिहारी सुहाग, अमित पांडेय सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
0 Comments