शिक्षकों ने विद्यार्थियों को यह बताया कि दसवीं की परीक्षा को पहली सीढ़ी मानते हुए आगामी कक्षाओं में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए अभी से विशेष मेहनत करने की आवश्यकता है, जिसके लिए विद्यालय में उन्हें मार्गदर्शन मिलता रहेगा.
ढोल बजा कर बढ़ाया गया बच्चों का उत्साह |
- फाउंडेशन स्कूल के छात्रों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा
- अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी किया अच्छा प्रदर्शन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सीबीएसई वर्ग दशम के परिणाम घोषित किए गए. इस वर्ष भी फाउंडेशन स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. 90 फीसद से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 25 रही, जिसमें उर्वशी तथा आशीष गुप्ता 96 फीसद अंकों के साथ विद्यालय टॉपर हैं. 80 से 90 फीसद के बीच अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 56 रही. वहीं, 70 से अधिक व 80 के बीच अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 72 है, जो अपने आप में विद्यालय के लिए हर्ष का विषय है.
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया वहीं, विद्यालय के प्राचार्य विकास ओझा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों ने विद्यार्थियों को उनके सफलता पर उनका मुंह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत तथा शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए मार्गदर्शन की सराहना की. उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा की पढ़ाई भी शुरू हो गई है.
प्राचार्य ने बताया कि जिन 25 बच्चों ने 90 फीसद अंक तथा उससे ज्यादा प्राप्त किया है उनमें उर्वशी 96, आशीष गुप्ता 96, आस्था 95.5, शिवेश कुमार 95.5, शुभांगी वर्मा 95.2, विनीत कुमार सिंह 95.2, आशीर्वाद मिश्रा 94.2, आयुष पांडेय 94, नवनीत कुमार 94, प्रियंका 93.4, अंकित कुमार 93, निखिल आनंद 92.4, अंकित कुमार सिंह 92.4, निखिल कश्यप 91.8, खुशी पांडेय 91.6, आदित्य 91.4, अंशु कुमार 91, सौरभ कुमार चौबे 91, संतोषी 91, ऋषिराज सिंह 91, वंशिका मलिक 90.4, निहारिका 90.4, समृद्धि 90.2, अभिजीत कुमार 90 तथा मोहम्मद जाहिद शमसून 90 फीसद अंक करने वाले छात्र रहे.
राजपुर के आई प्ले आई लर्न विद्यालय के छात्रों में आयुष पांडेय ने 84.2, अंशु कुमारी ने 81.8, सोनाली कुमारी ने 88, शालिनी कुमारी ने 80.6, प्रतिभा कुमारी ने 78, राखी कुमारी ने 76.4 तथा नेहा कुमारी ने 76 फीसद अंक प्राप्त किए हैं.
केंद्रीय विद्यालय की ममता कुमारी ने 95.4 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि शिवि सिंह तथा यशस्वी कुमारी ने क्रमशः 95.4 फीसद तथा 93.4 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया विद्यालय प्राचार्य डॉ अमीना खातून ने बताया कि विद्यालय के कुल 53 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है. सभी विद्यालयों के प्रबंधन के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई. शिक्षकों ने विद्यार्थियों को यह बताया कि दसवीं की परीक्षा को पहली सीढ़ी मानते हुए आगामी कक्षाओं में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए अभी से विशेष मेहनत करने की आवश्यकता है, जिसके लिए विद्यालय में उन्हें मार्गदर्शन मिलता रहेगा.
0 Comments