चौसा में बनेगा विद्युत शवदाह गृह, घाट तक जाने के लिए पक्की सड़क ..

बताया कि वार्ता के क्रम में यह तय हुआ श्मशान घाट पर शव जलाने के लिए शेड की व्यवस्था, पीने के लिए पानी, प्रकाश के लिए हाई मास्ट लाइट के साथ अन्य सुविधाओं से लैस किया जाएगा. अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र ने कहा कि जल्द से जल्द रास्ते के साथ हर तरह की व्यवस्था से सुसज्जित किया जाएगा.




- अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में घाट के समीप के रैयतों से हुई बैठक
- आज श्मशान घाट का निरीक्षण करने पहुंचेंगे अनुमंडल पदाधिकारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : चौसा श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराया जाएगा. यह निर्माण एसजेवीएन थर्मल पावर प्लांट के सहयोग से होगा. इसकी सहमति मिल गई है जल्द ही निर्माण शुरु हो जाएगा. यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने दी. 



उन्होंने बताया कि चौसा श्मशान घाट तक रास्ता बनाने के लिए उनकी अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक के माध्यम से चौसा श्मशान घाट पर जाने के लिए जमीन के रैयतों एवं सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के साथ वार्ता की गई. उन्होंने बताया कि चौसा श्मशान घाट के विकास से बक्सर श्मशान घाट पर होने वाली भीड़ में कमी आएगी.

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि घाट तक जाने के लिए रास्ते के निर्माण के लिए रैयतों के द्वारा अपनी जमीन देने पर सहमति बनाई गई है. रविवार को दिन में 11:00 बजे श्मशान घाट का निरीक्षण व मापी कराई जाएगी इस दौरान चौसा अंचल पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, अंचल अमीन एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे.

बैठक में मौजूद पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ मनोज यादव ने बताया कि वार्ता के क्रम में यह तय हुआ श्मशान घाट पर शव जलाने के लिए शेड की व्यवस्था, पीने के लिए पानी, प्रकाश के लिए हाई मास्ट लाइट के साथ अन्य सुविधाओं से लैस किया जाएगा. अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र ने कहा कि जल्द से जल्द रास्ते के साथ हर तरह की व्यवस्था से सुसज्जित किया जाएगा. बैठक में पूर्व जिला पार्षद के साथ-साथ जिला पार्षद पूजा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अश्विनी कुमार वर्मा पवनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित ओझा, रैयत धनजी तिवारी, शांति देवी, पंचायत समिति सदस्य बबन यादव, कृष्णा राय, विजय तिवारी, त्यागी बाबा आदि लोग मौजूद रहे.

















Post a Comment

0 Comments