नि:संतान दंपत्तियों के लिए आशा की किरण बना नि:शुल्क आईवीएफ कैंप ..

कहा कि ऐसे लोग का जानकारी के अभाव में इधर-उधर भटकते रहते हैं, जिसमें आर्थिक रुप से इनका नुकसान बहुत ज्यादा हो जाता है. इसको देखते हुए पटना, दिल्ली सहित कई जगहों के डॉक्टर से  विचार-विमर्श कर उनको कैंप के माध्यम से सुविधा दी गई और उन्हें आगे भी इस तरह की सुविधा मिल सके इसकी व्यवस्था की गई.

 







- शिवम हॉस्पिटल भलुहा में हुआ निशुल्क आईवीएफ कैंप का आयोजन
- विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ गणेश पांडेय ने लोगों का किया इलाज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के भलुहा स्थित शिवम हॉस्पिटल मे डॉ गणेश पांडेय द्वारा निः संतान दंपतियों के लिए आई वी एफ कैंप का आयोजन किया गया.  कैंप निःशुल्क रूप से ग्रामीणों की सेवा में लगाया गया जिसमें सासाराम दिनारा, भभुआ, रोहतास, बक्सर सहित कई जिला से निसंतान ब निराश दंपत्तियों ने अपना इलाज कराया. स्थानीय निवासी राज कुमार ने बताया कि शिवम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर गणेश पांडेय सदैव समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.


डॉ गणेश पांडेय ने कहा कि ऐसे लोग का जानकारी के अभाव में इधर-उधर भटकते रहते हैं, जिसमें आर्थिक रुप से इनका नुकसान बहुत ज्यादा हो जाता है. इसको देखते हुए पटना, दिल्ली सहित कई जगहों के डॉक्टर से  विचार-विमर्श कर उनको कैंप के माध्यम से सुविधा दी गई और उन्हें आगे भी इस तरह की सुविधा मिल सके इसकी व्यवस्था की गई. इस मौके पर डॉ वंदना मिश्रा, डॉ सिम्मी, डॉ राजेश झा, राजन मिश्रा, हिमांशु शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.


















Post a Comment

0 Comments