भगवान वामन जन्मभूमि मुक्ति अभियान समिति के तत्वावधान में साप्ताहिक वामनेश्वरनाथ घाट पर माता गंगा की भव्य आरती का आयोजन किया गया. आरती के उपरांत दीपदान कार्यक्रम के तहत गंगा में दीप प्रवाहित किए गए, जिससे गंगा दीपों से प्रकाश मय हो गई.
- हर सप्ताह आयोजित होती है गंगा आरती
- दीपदान से जगमग हुआ गंगा तट
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : भगवान वामन जन्मभूमि मुक्ति अभियान समिति के तत्वावधान में साप्ताहिक वामनेश्वरनाथ घाट पर माता गंगा की भव्य आरती का आयोजन किया गया. आरती के उपरांत दीपदान कार्यक्रम के तहत गंगा में दीप प्रवाहित किए गए, जिससे गंगा दीपों से प्रकाश मय हो गई.
कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं के जयकारों से गंगा घाट गूंज उठा. कथावाचक रणधीर ओझा ने वैदिक मंत्रोचारण से शाम 6:45 मिनट पर गंगा की आरती की. इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा लयबद्ध होकर माता गंगा की आरती की गई. अंत में प्रसाद का वितरण किया गया.
इस अवसर पर समिति के मीडिया प्रभारी राघव कुमार पाण्डेय, सौरभ चौबे, अभिषेक ओझा, सत्यम पाण्डेय, शिवजी चौधरी, राकेश पाण्डेय,.राजेश कुमार, गिट्टू तिवारी, सुंदरम कुमार, सानू ओझा, राजेश चौधरी आदि सौकड़ों भक्त शामिल थे.
0 Comments