सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस मांग को ले कर जल्द ही भगवान वामन जन्म भूमि मुक्ति अभियान समिति बक्सर सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात करेगी.
- समिति के सदस्यों ने की बैठक, लिया निर्णय
- जल्द ही सांसद से मिलेंगे समिति के सदस्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भगवान वामन जन्मभूमि मुक्ति अभियान समिति की एक बैठक का आयोजन शनिवार की संध्या 6:00 बजे संगमेश्वर मंदिर प्रांगण में किया गया, जिसमे भगवान वामन परिसर को केंद्रीय कारागार से मुक्त कर अलग कॉरिडोर बनाने के साथ ही जिले के पश्चिमी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान वामन के मंदिर में जाने को ले बैठक में चर्चा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस मांग को ले कर जल्द ही भगवान वामन जन्म भूमि मुक्ति अभियान समिति बक्सर सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात करेगी.
बैठक में समिति के तमाम सदस्य उपस्थित रहे जिसमे अध्यक्ष अजय चौबे, कोषाध्यक्ष प्रकाश पाण्डेय, महासचिव शिवजी चौधरी, विहिप कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रभूषण ओझा, अभिषेक ओझा, सौरभ चौबे, राघव कुमार पांडेय, दीपक सिंह, राकेश पाण्डेय, सुदामा कुमार, मुकुंद सनातन, पंकज उपाध्याय, कपिलमुनि त्रिगुण आदि प्रमुख थे.
0 Comments