फर्जी कंपनी बनाकर डेढ़ करोड़ ठगने वाला गिरफ्तार ..

अपनी पत्नी के साथ मिलकर कंपनी बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी एवं जालसाजी करके आम लोगों से 1 करोड़ 45 लाख 70 हज़ार रुपये ठग चुके हैं. जब लोग पैसे मांगने लगे तो उसने चेक के माध्यम से पेमेंट करना शुरु किया लेकिन चेक बाउंस करने लगे. 






- यूपी-बिहार में दर्ज है एक दर्जन से ज्यादा मामले
- बक्सर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नोएडा से किया गिरफ्तार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नोएडा में फर्जी कंपनी बनाकर एक करोड़ पैंतालिस लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करने वाले अभियुक्त को बक्सर पुलिस ने नोएडा से ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध उत्तर प्रदेश व बिहार में दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस को उसकी तलाश चार साल से थी.



जानकारी देते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि धनसोई थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी सुरेंद्र मिश्रा के पुत्र हरिओम मिश्रा के विरुद्ध आरोप लगाया गया था कि वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर कंपनी बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी एवं जालसाजी करके आम लोगों से 1 करोड़ 45 लाख 70 हज़ार रुपये ठग चुके हैं. जब लोग पैसे मांगने लगे तो उसने चेक के माध्यम से पेमेंट करना शुरु किया लेकिन चेक बाउंस करने लगे.

उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश तथा बिहार में तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज एक टीम बनाकर उनकी गिरफ्तारी का शुरु किया गया. इन्हें नोएडा के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.


















Post a Comment

0 Comments