वीडियो : आटा-चावल पर टैक्स लगाए जाने से भड़के विधायक कहा, जीएसटी मतलब "गुंडा सर्विस टैक्स"

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा पूरे देश की जनता को ठगने का काम किया जा रहा है लेकिन, जनता अब जागरूक हो गई है और नेताओं को जवाब भी दे रही है. उन्होंने कहा कि इसका उदाहरण यूपी चुनाव के दौरान देखा गया जब नेताओं को मतदाताओं ने खदेड़ दिया था.





- खाद्य सामग्रियों पर जीएसटी लगाया जाने पर बोल रहे थे विधायक
- कहा, केंद्र की सरकार केवल जुमलेबाजी में मशगूल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा है कि आटा-चावल तथा खाद्य सामग्रियों पर टैक्स लगाने से यह बात साफ हो गई है कि सरकार को देश की जनता से कोई मतलब नहीं है. 



उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह पर भी तंज कसा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा पूरे देश की जनता को ठगने का काम किया जा रहा है लेकिन, जनता अब जागरूक हो गई है और नेताओं को जवाब भी दे रही है. उन्होंने कहा कि इसका उदाहरण यूपी चुनाव के दौरान देखा गया जब नेताओं को मतदाताओं ने खदेड़ दिया था.

वीडियो : 


















Post a Comment

0 Comments