वह छात्रशक्ति के गंगा स्वच्छता अभियान तथा रामेश्वरनाथ मंदिर में आयोजित यज्ञ में शामिल होंगे. सोमवार को लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही इटाढ़ी गुमटी के कार्य विकास की समीक्षा करेंगे. इसके उपरांत एसजेवीएनल में परियोजनाओं की समीक्षा के उपरांत रामगढ़ रवाना होंगे.
- तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को बक्सर पहुचेंगे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
- छात्रशक्ति के गंगा स्वच्छता अभियान में भी होंगे शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र बक्सर के दौरे पर रविवार को बक्सर पहुंचेंगे.
इसके उपरांत वह छात्रशक्ति के गंगा स्वच्छता अभियान तथा रामेश्वरनाथ मंदिर में आयोजित यज्ञ में शामिल होंगे. सोमवार को लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही इटाढ़ी गुमटी के कार्य विकास की समीक्षा करेंगे. इसके उपरांत एसजेवीएनल में परियोजनाओं की समीक्षा के उपरांत रामगढ़ रवाना होंगे. केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे रामगढ़ में जन चौपाल लगाएंगे, इस दौरान मौके पर ही जन समस्याओं का निदान करेंगे. इस दौरान विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके पश्चात दिनारा विधानसभा क्षेत्र दौरा कर स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे. देर रात पटना लौटेंगे.
वीडियो :
0 Comments