पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन हुआ पुनर्बहाल ..

पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन उदयपुर सिटी से 20 जुलाई 2022 तथा पाटलिपुत्र से 22 जुलाई 2022 से एक बार पुनः परिचालित होनी शुरु हो जाएगी.

 





- पूर्व-मध्य रेलवे के परिचालन प्रबंधक ने दी जानकारी
- 20 जुलाई को उदयपुर सिटी तथा 22 जुलाई को पाटलिपुत्र जंक्शन से करेगी प्रस्थान

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर :  रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते पाटलिपुत्र और उदयपुर सिटी के बीच गाड़ी संख्या 19669/19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन उदयपुर सिटी से 20 जुलाई 2022 तथा पाटलिपुत्र से 22 जुलाई 2022 से एक बार पुनः परिचालित होनी शुरु हो जाएगी.


ठहराव के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह ट्रेन दिन में 12:45 बजे उदयपुर सिटी से प्रस्थान करते हुए कोटा जंक्शन मथुरा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर के रास्ते होते हुए अगले दिन रात 8:00 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचेगी. इसी प्रकार पाटलिपुत्र जंक्शन से यह ट्रेन सुबह 7:35 बजे खुलकर अगले दिन रात 12:15 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. 



परिचालन प्रबंधक के मुताबिक यह ट्रेन जिन अन्य रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी उनमें मावली जं., चन्देरिया, बून्दी, सवाई माधोपुर जं., भरतपुर जं., अछनेरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज जं., फर्रुखाबाद जं., कन्नौज, लखनऊ, सुलतानपुर जं., आरा तथा दानापुर  शामिल हैं.


















Post a Comment

0 Comments