वीडियो : वार्ड पार्षद ने याद दिलाया "शोले" का सीन, मांग पूरी कराने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़े ..

उनके आवेदनों पर सुनवाई नहीं होती, जिसके कारण जल निकासी जैसी गंभीर समस्या बनी हुई है. जनता, जिसने उन्हें चुना है वह लगातार उनसे सवाल करती है. ऐसे में आकर उन्होंने इस तरह का कदम उठाया है.







- नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 के वार्ड पार्षद हैं नन्हें लाल
- चार घंटे तक चले ड्रामे के बाद आश्वासन पर नीचे उतरे

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : फिल्म "शोले" का वह सीन आपको जरूर याद होगा जब फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र अभिनेत्री हेमा मालिनी (बसंती) से शादी के लिए वाटर टैंक के टावर पर चढ़ गए थे. वहां चढ़कर उन्होंने खूब ड्रामा किया. आखिरकार उनकी शादी फिल्म में बसंती से हो जाती है. यह सीन एक बार फिर तब जीवंत हो उठा, जब बक्सर के वार्ड संख्या 20 के निवर्तमान वार्ड पार्षद नन्हे लाल मोबाइल टावर पर चढ़ गए. उन्होंने यह कहा उनको वार्ड के विकास कार्य अवरुद्ध रखा गया है. 



नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के द्वारा उनके आवेदनों पर सुनवाई नहीं होती, जिसके कारण जल निकासी जैसी गंभीर समस्या बनी हुई है. जनता, जिसने उन्हें चुना है वह लगातार उनसे सवाल करती है. ऐसे में आकर उन्होंने इस तरह का कदम उठाया है. अब जब तक अधिकारी इस मामले में कोई सटीक कार्य नहीं करते तब तक वह नहीं उतरेंगे. 


यह ड्रामा तकरीबन चार घंटे तक चलता रहा. इसकी जानकारी मिलने पर नगर परिषद के निवर्तमान उप चेयरमैन इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद चौबे समेत तमाम लोग पहुंच गए और उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन, नन्हे लाल मानने को तैयार नहीं थे. तब जाकर नगर परिषद के पदाधिकारियों को फोन किया गया, जिसके बाद नगर परिषद के सिटी मैनेजर असगर अली मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर विचार होगा, जिसके बाद वह नीचे उतरे. 


मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम से बात करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी पूर्व में नहीं दी गई है. जो भी समस्या हो यदि वह लिखित रूप में दी जाए तो जरूर उस पर सुनवाई और कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि किसी समस्या का हल बैठकर किया जा सकता है ना कि मोबाइल टावर पर चढ़कर. बहरहाल, वार्ड पार्षद नीचे उतर चुके हैं लेकिन, इस मामले की चर्चा पूरे नगर में जोर-शोर से हो रही है.

वीडियो : 



















Post a Comment

0 Comments