वीडियो : सोमवार से पुनर्बहाल होगी बक्सर-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन की सेवा, देना होगा एक्सप्रेस का किराया ..

ट्रेन के आगे स्पेशल लग जाने के कारण यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने के बावजूद एक्सप्रेस का किराया देना होगा. वैसे ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाने के कारण बक्सर और वाराणसी के बीच में यात्रा करने वाले यात्रियों खासकर व्यवसायियों तथा नौकरी पेशा वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी.




- प्रतिदिन सुबह 6:20 बजे खुलकर 10:15 बजेगी पहुंचेगी वाराणसी
- ट्रेन के आगे स्पेशल लगे होने के कारण लगेगा एक्सप्रेस का किराया

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : कोरोना काल में बंद हुई गाड़ियों का दोबारा संचालन किया जा रहा है. जिसके तहत बक्सर-वाराणसी मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन एक अगस्त से शुरु किया जा रहा है. हालांकि ट्रेन के आगे स्पेशल लग जाने के कारण यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने के बावजूद एक्सप्रेस का किराया देना होगा. वैसे ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाने के कारण बक्सर और वाराणसी के बीच में यात्रा करने वाले यात्रियों खासकर व्यवसायियों तथा नौकरी पेशा वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी.



इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बुकिंग सुपरवाइजर एएच खान ने बताया कि ट्रेन संख्या 03649/03650  पैसेंजर स्पेशल गाड़ी बक्सर-वाराणसी मेमू पैसेंजर का परिचालन बक्सर एवं वाराणसी के बीच एक अगस्त से पुनर्बहाल किया जा रहा है. 

गाड़ी संख्या 03649 बक्सर-वाराणसी  मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01 अगस्त 2022 से प्रतिदिन बक्सर से सुबह 06:20 बजे खुलकर 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी संख्या 03650 वाराणसी-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01 अगस्त 2022 से प्रतिदिन वाराणसी से शाम 18:05 बजे खुलकर 23:05 बजे बक्सर पहुंचेगी.

वीडियो : 


















Post a Comment

0 Comments