वीडियो : रेलवे चाइल्डलाइन जल्द ही बनाएगा हेल्प डेस्क ..

कई बार ऐसा होता है कि बच्चे अपने माता-पिता अथवा अभिभावकों से बिछड़ जाते हैं, ऐसे में यदि चाइल्डलाइन सक्रिय ना हो तो वह गलत हाथों में भी पड़ सकते हैं. बैठक के दौरान सभी सदस्यों को चाइल्ड लाइन से जुड़ी शॉर्ट फिल्म "कोमल" भी दिखाई गई.





- बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर होगी स्थापना
- भूले-भटके बच्चों की होगी मदद

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रेलवे चाइल्ड लाइन के द्वारा स्थानीय रेलवे प्लेटफार्म पर जल्द ही चाइल्ड हेल्प डेस्क का निर्माण कराया जाएगा, जो भूले-भटके बच्चों की सहायता करेगा. यह जानकारी रेलवे चाइल्ड लाइन की बाल सहायता समूह की बैठक में दी गई. बैठक की अध्यक्षता रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार के द्वारा की गई.



कॉर्डिनेटर मुकेश कुमार ने बताया कि रेलवे चाइल्ड लाइन भूले-भटके असहाय असुरक्षित बच्चों की मदद करता है. स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि रेलवे चाइल्ड लाइन का कार्य सराहनीय है. कई बार ऐसा होता है कि बच्चे अपने माता-पिता अथवा अभिभावकों से बिछड़ जाते हैं, ऐसे में यदि चाइल्डलाइन सक्रिय ना हो तो वह गलत हाथों में भी पड़ सकते हैं. बैठक के दौरान सभी सदस्यों को चाइल्ड लाइन से जुड़ी शॉर्ट फिल्म "कोमल" भी दिखाई गई.

वीडियो : 


















Post a Comment

0 Comments