बताया कि निश्चित रूप से यह उनकी पूरी टीम की निष्ठा और परिश्रम का परिणाम है कि वह 2 नवंबर 2014 से लेकर आज तक पूरी तन्मयता के साथ हर रविवार सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक रामरेखा घाट पर श्रमदान करते हैं और गंगा से प्लास्टिक का कचरा निकाल कर बाहर करते हैं. जागरूकता अभियान कुछ कर्म योगी कार्यकर्ताओं के साथ शुरू हुआ था लेकिन, अब यह कारवां बढ़ता जा रहा है.
- छात्रशक्ति के गंगा स्वच्छता अभियान में शामिल होने पहुंचे थे गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक
- संध्या काल में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे हुए गंगा आरती में शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : छात्र शक्ति के द्वारा चलाए जा रहे गंगा स्वच्छता अभियान "हर रविवार, युवा पुकार माँ गंगा किनार" के 400 रविवार पूरे हो जाने पर बक्सर स्थित रामरेखा घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय प्रमुख तथा जल शक्ति मंत्रालय के भरत पाठक मुख्य रूप से मौजूद रहे. उनके साथ स्वच्छ गंगा मिशन की ब्रांड एंबेसडर तथा मध्य प्रदेश भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष नंदिता पाठक, गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक सुधांशु भूषण तिवारी, संतोष रंजन राय, भाजपा नेता अविरल शाश्वत, भाजपा की प्रदेश नेत्री पूनम रविदास तथा बक्सर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा मौजूद रहे. संध्या काल में गंगा आरती में स्थानीय सांसद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, आरा से पहुंचे भाजपा नेता प्रेम रंजन चतुर्वेदी समेत तमाम नगरवासी मौजूद रहे.
अतिथियों ने कहा कि निश्चित रूप से सौरभ तिवारी के द्वारा किया जा रहा है यह कार्य एक भागीरथ प्रयास है जिसके द्वारा लोगों के बीच गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी. उन्होंने छात्र शक्ति टीम के सभी सदस्यों का इस कार्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि वह अपना अभियान लगातार चलाते रहें, निश्चय ही लोगों में जागरुकता आएगी और लोग गंगा में प्लास्टिक का कचरा फेंकना बंद कर देंगे.
छात्रशक्ति सुप्रीमो तथा गंगा विचार मंच के जिला संयोजक सौरभ तिवारी ने बताया कि निश्चित रूप से यह उनकी पूरी टीम की निष्ठा और परिश्रम का परिणाम है कि वह 2 नवंबर 2014 से लेकर आज तक पूरी तन्मयता के साथ हर रविवार सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक रामरेखा घाट पर श्रमदान करते हैं और गंगा से प्लास्टिक का कचरा निकाल कर बाहर करते हैं. जागरूकता अभियान कुछ कर्म योगी कार्यकर्ताओं के साथ शुरू हुआ था लेकिन, अब यह कारवां बढ़ता जा रहा है, तथा अन्य घाटों पर भी युवा अब इसी तरह का अभियान चलाकर गंगा स्वच्छता का संकल्प दोहरा रहे हैं.
आज के कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता नवीन राय, राहुल दूबे, राहुल आनंद, अमरनाथ पांडेय उर्फ लाला बाबा, ओमजी यादव, लारा चौबे, जितेश दूबे, मिक्की पांडेय, प्रशांत कुमार, मिथिलेश पांडेय, उपेंद्र पांडेय, रवि सिंह, प्रेमचंद गुप्ता, रामजी केसरी, धनजी यादव, फूलचंद ठाकुर, धनजी राम, आकाश सिंह, पवन उपाध्याय, अनुराग चतुर्वेदी, गोविंद जायसवाल, भाई जी मिश्रा, अजय मुखिया, प्रभाकर तिवारी, धनजी सिंह, संजीव तिवारी, पप्पू राय, कृष्ण मुरारी, अमित सिंह, कृष्णा तिवारी आदि मौजूद थे.
वीडियो :
0 Comments