वीडियो : पांडेय पट्टी में छापेमारी, हजारों रुपयों के साथ 17 जुआरी गिरफ्तार ..

पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 83 हज़ार 550 रुपये नकद तथा 14 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. पुलिस ने इनके के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.



- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
- पांडेय पट्टी के निवासी हैं 16 व्यक्ति, एक चरित्रवन मोहल्ले का 

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गांव से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 83 हज़ार 550 रुपये नकद तथा 14 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. पुलिस ने इनके के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.



जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पांडेय पट्टी में  बाल विकास मंदिर के समीप कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना के आलोक में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई, जहां से पांडेय पट्टी निवासी प्रदुम्न पांडेय, सत्येंद्र कुमार, पवन कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सत्येंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह, वशिष्ठ नारायण, राहुल कुमार, विकेश कुमार, तपेश्वर प्रसाद, गुटमैन यादव, रामकवल चौधरी, मनोज गोंड़, सोनू कुमार तथा चरित्रवन के सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया गया.

वीडियो : 























Post a Comment

0 Comments