वीडियो : 93 वर्षीय बंदी ने जेल में फहराया तिरंगा, खेल प्रतियोगिता के आयोजन से खुशनुमा हुआ माहौल ..

कार्यक्रम के तीसरे दिन बंदियों को देशभक्ति फिल्म "अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों" दिखाई गई. देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत यह फ़िल्म कई मायनों में बंदियों के लिए प्रेरणादायक रही. स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए सभी बंदी अनुशासन पूर्वक इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी बने. 





- आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर आयोजित किया गया था कार्यक्रम
- विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ क्विज प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
- कैदियों के बीच बना प्रतिस्पर्धात्मक तथा सौहार्दपूर्ण माहौल

बक्सर टॉप न्यूज, आजादी के अमृत महोत्सव के साथ स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर केंद्रीय कारा में 93 वर्षीय बंदी पावल दूबे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. वह मूल रूप से सासाराम के निवासी हैं तथा हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं. उनके साथ कारा अधीक्षक राजीव कुमार भी मौजूद थे. 


इसके अतिरिक्त तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तीसरे दिन बंदियों को देशभक्ति फिल्म "अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों" दिखाई गई. देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत यह फ़िल्म कई मायनों में बंदियों के लिए प्रेरणादायक रही. स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए सभी बंदी अनुशासन पूर्वक इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी बने. 






जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि केंद्रीय कारा में कारा महा निरीक्षक के निर्देशानुसार नियमित रूप से कैदियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने तथा उनके मानसिक तथा शारीरिक विकास के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है. इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में शतरंज, कैरम, क्रिकेट, वॉलीबॉल तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि खेल के दौरान बंधुओं ने अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया, साथ ही बंदियों के बीच एक सौहार्दपूर्ण तथा प्रतिस्पर्धात्मक माहौल देखने को मिला. प्रतियोगिता शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई.




खेल प्रतियोगिताओं में शतरंज खेल के विजेता विराट उर्फ़ बुद्धदेव सिंह, उपविजेता - मंटू पाण्डेय, कैरम में विजेता खुर्शीद उर्फ़ नागा, उपविजेता- जितेश कुमार रहे.


स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर क्रिकेट मैच का आयोजन विचाराधीन एवम सज़ावार बंदियों के बीच कराया गया जिसमें विचाराधीन बंदियों के टीम ने सज़ावार बंदियों के टीम  को पराजित किया. इस मैच में विचाराधीन टीम के बंदी रंजीत चौधरी मैन ऑफ दी मैच रहे. क्रिकेट में विजेता विचाराधीन टीम के कप्तान -अनीश तथा उपविजेता - सजावार टीम के कप्तान - राणा सिंह थे. खेल में मैन ऑफ दी मैच रंजीत चौधरी (विचाराधीन) रहे. वॉलीबाल में विजेता - उत्तर चक्र (कप्तान - रतेंद्र चौबे) जबकि उपविजेता - दक्षिण चक्र (कप्तान - अनुप सिंह ) रहे. मैन ऑफ दी मैच- रतेंद्र चौबे रहे. 


क्विज प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें तीन-तीन प्रतिभागियों के सात समूह बनाए गए थे. जिसमें कुल 150 सवाल पूछे गए. प्रथम स्थान टीम ए के अमर राय, रंजीत चौधरी, सूचित बीन, द्वितीय स्थान टीम बी के शब्बीर, कृष्णा यादव, तृतीय स्थान टीम सी के प्रेम प्रकाश, शमीर सिंह को मिला.

कारा अधीक्षक ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कारा उपाधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सहायक अधीक्षक सत्यजीत कुमार, पुष्पराज, शिवसागर, प्रियतम प्रियदर्शी तथा अभिषेक आनंद का योगदान सराहनीय रहा.

वीडियो : 


















Post a Comment

0 Comments