वीडियो : कांग्रेस ने प्रारंभ की भारत जोड़ो पदयात्रा ..

कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा जो देश में स्थिति बिगाड़ी गई है. आपसी भाईचारा टूट गया है. धर्म के उन्माद में, जाति के उन्माद में देश टूटने के कगार पर खड़ा है. उसे हम कांग्रेस जन भारत जोड़ो अभियान के तहत भारत जोड़ने का काम करेंगे. 



- अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
- देश के मौजूदा हालात को देखते हुए निकाली गई है पदयात्रा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कमलदह पोखर स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन कर पुष्पमाला अर्पित किया. तदुपरांत "भारत जोड़ो अभियान" के तहत पदयात्रा की शुरुआत की गई. यात्रा का नेतृत्व बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने किया.


कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महात्मा गांधी एवं बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर देश में एकता भाईचारा सद्भाव एवं संविधान का रक्षा का प्रण लिया गया. जिसके बाद सभी कांग्रेसी पर यात्रा पर निकल पड़े. यात्रा के क्रम में चौसा, सरेंजा, राजपुर तियरा व मनोहरपुर में रात्रि विश्राम किया गया. 



दूरसंचार पर दिए अपने संदेश में जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि पदयात्रा के माध्यम से गांधी के सपनों के भारत का संदेश देने का काम जिला कांग्रेस कमेटी कर रही है. प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय ने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा जो देश में स्थिति बिगाड़ी गई है. आपसी भाईचारा टूट गया है. धर्म के उन्माद में, जाति के उन्माद में देश टूटने के कगार पर खड़ा है. उसे हम कांग्रेस जन भारत जोड़ो अभियान के तहत भारत जोड़ने का काम करेंगे. 

कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, महिला अध्यक्ष साधना पांडेय, सेवादल अध्यक्ष धन जी पांडेय, संजय पांडेय, बुच्चा उपाध्याय, गौरव राय, महिमा शंकर उपाध्याय, राजारमण पांडेय, रामाकांत चौबे, शिव कांत मिश्रा, गुप्तेश्वर चौबे, बबन उपाध्याय, रामस्वरूप अग्रवाल, सुरेश जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, मनोज कुमार, रोहित उपाध्याय, अभिमन्यु मिश्रा, चंदा देवी, संजय सिंह, अमन कुमार, बबलू कुमार, शिवानंद पांडेय, आनंद कुमार सिंह आदि शामिल रहे.

वीडियो : 



















Post a Comment

0 Comments