डॉ रशीद हाशमी बने जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ..

डुमरांव निवासी समाजसेवी चिकित्सक डॉ अब्दुल रशीद हाशमी को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. पूर्व विधान परिषद के उप सभापति सह प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज ने जारी पत्र में इस बात की जानकारी दी. 





- प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज ने जारी किया मनोनयन का पत्र
- नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाइयों का लगा तांता

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के डुमरांव निवासी समाजसेवी चिकित्सक डॉ अब्दुल रशीद हाशमी को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. पूर्व विधान परिषद के उप सभापति सह प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज ने जारी पत्र में इस बात की जानकारी दी. 


डॉ रशीद के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई. बधाई देने वालों में राजद नेता रामजी सिंह, मोहम्मद शोएब, अबुलैश खान, सुनील कुमार, रविंद्र सिंह, शोहराब कुरैशी, उदय कुमार, जुनैद आलम, सलीम हाशमी, समीर हाशमी, विद्यापति राय तथा बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ शशांक शेखर शामिल हैं. 

1974 के सामाजिक तथा राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहे डॉ हाशमी को जदयू नेत्री अंजुम आरा ने पार्टी में शामिल कराते हुए नई जिम्मेदारी दिलाई है.






















Post a Comment

0 Comments