बताया कि जिस प्रकार से इस्लाम की रक्षा करते हुए इमाम हुसैन कुर्बान हो गए थे उस शहादत को याद रखना हम सब का फर्ज है. मौके पर बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि हमारा देश कौमी एकता वाला देश है. यहां हम एक साथ मिलकर हर त्यौहार मनाते हैं.
- मुहर्रम के मौके पर जिले भर में निकाले गए ताजिया जुलूस
- सुरक्षा के किए गए थे व्यापक इंतजाम
- देर रात तक बिजली कटी होने के कारण परेशान रहे लोग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इमाम हुसैन तथा उनके 72 साथियों की शहादत के मौके पर मनाए जाने वाले मोहर्रम के दौरान जिले भर में ताजिया जुलूस निकाले गए. कौमी एकता का पैगाम देते ताजिया में कहीं तिरंगा तो कहीं रंग बिरंगी रोशनी जगमगाती दिखाई दी. इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबी युवकों ने सड़कों पर कई तरह के करतब भी दिखाए. सभी "या हुसैन हम ना हुए ." के नारे लगा रहे थे.
मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बताया कि जिस प्रकार से इस्लाम की रक्षा करते हुए इमाम हुसैन कुर्बान हो गए थे उस शहादत को याद रखना हम सब का फर्ज है. मौके पर बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि हमारा देश कौमी एकता वाला देश है. यहां हम एक साथ मिलकर हर त्यौहार मनाते हैं.
उधर, मोहर्रम को लेकर जिले भर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे एसपी नीरज कुमार सिंह, बक्सर एसडीपीओ गोरख राम, डुमरांव एसडीपीओ राज तथा जिले भर के सभी थानाध्यक्ष मुस्तैदी से व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे. विभिन्न चौक-चौराहों पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए थे, जहां महिला तथा पुरुष पुलिस बल तैनात थे. इसके अतिरिक्त शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात थे. इस दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उधर देर रात तक बिजली कटे होने के कारण कई इलाकों के लोग काफी परेशान रहे. उनका कहना था कि बिजली कंपनी ने यह दावा किया था कि ताजिया जुलूस निकाले जाने के कारण काटी गई बिजली रात्रि 10:00 बजे के बाद आ जाएगी लेकिन, रात्रि तकरीबन 1:00 बजे के बाद बिजली के दर्शन हुए.
वीडियो :
0 Comments