कहा कि उन्होंने एक गांव एवं टोले के हित के लिए पर्वत को चीरकर रास्ता बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया, जिसे पूरा देश पूरे सम्मान के साथ दिखता है. इसी लिए आज ही से पर्वत पुत्र के परिनिर्वाण दिवस से पार्टी द्वारा ''टोला संपर्क यात्रा'' का शुभारंभ किया गया.
- जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौक स्थित श्याम उत्सव वाटिका में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- मौके पर वक्ताओं ने किया पर्वत पुरुष के व्यक्तित्व तथा कृतित्व को याद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला मुख्यालय स्थित श्याम उत्सव वाटिका में जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष टुन्ना राम की अध्यक्षता में पर्वत पुरुष दशरथ मांझी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी सह प्रदेश सचिव जितेंद्र राम मौजूद रहे. बैठक में पर्वतपुत्र के परिनिर्वाण दिवस पर उनके द्वारा किए हुए कार्यों की विस्तृत चर्चा करते हुए उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने एक गांव एवं टोले के हित के लिए पर्वत को चीरकर रास्ता बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया, जिसे पूरा देश पूरे सम्मान के साथ दिखता है. इसी लिए आज ही से पर्वत पुत्र के परिनिर्वाण दिवस से पार्टी द्वारा ''टोला संपर्क यात्रा'' का शुभारंभ किया गया. यह सम्पर्क यात्रा 6 दिसंबर 2022 बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी परिनिर्वाण दिवस तक चलेगी.
कार्यक्रम पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्री संतोष कुमार निराला पूरे बिहार स्तर पर शुरु कर चुके हैं. इस यात्रा के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन करके जनता दल (यू) के कार्यकर्ता हर गांव के हर टोला तक पहुंचकर आम जनता तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अनुसूचित जाति के विकास के लिए किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराएंगे.
वीडियो :
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री आज के समय के युग पुरुष हैं. इन्होंने सर्वजन के विकास के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं. अपने कार्यकाल में सीएम ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी बहुत शानदार कोशिशें की हैं. इस बैठक में मुख्यत: बिहारी पासवान, चंदन सरकार, मोहन चौधरी, प्रेम कुशवाहा, दीनानाथ ठाकुर, जितेंद्र कुमार सिंह, विमलेंद्र कुमार बबलू, पंकज मानसिंहका, नंद कुमार राम, योगेंद्र राम, भीम राम, राजू राम, लता श्रीवास्तव, उर्मिला देवी, जितेंद्र राम, धनेश्वर राम, श्री रामाकांत राम, शुगंध राम, बुटाई राम, प्रदीप राम,नवमी राम, इंजीनियर सुरेश राम, राजु राम, परमात्मा राम, शत्रुघन राम, छोटेलाल राम, रामा शंकर राम, प्रमोद राम, गौरी शंकर रजक, निर्मल राम, राजेश कुशवाहा, सत्येंद्र कुशवाहा, विजय कुमार सिंह, अनिरुद्ध तिवारी, आजाद सिंह राठौर, मुक्ति नारायण, श्याम जी वर्मा, चंदन पटेल, चुनचुन ओझा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव भृगुनाथ रजक के ने किया.
0 Comments