कांग्रेस कमेटी के युवा सदस्य तथा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष ललन दूबे के चौसा स्थित पैतृक आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय दूबे की दुर्घटना में हुई मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की.
- किया शोक व्यक्त, हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की कही बात
- बताया, कांग्रेस ने खो दिया अपना एक सच्चा कार्यकर्ता
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कांग्रेस कमेटी के युवा सदस्य तथा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष ललन दूबे के चौसा स्थित पैतृक आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय दूबे की दुर्घटना में हुई मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की साथ ही परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का वादा किया.
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस ने अपना एक सच्चा सिपाही खो दिया है जिसकी पूर्ति किसी कीमत पर नहीं हो सकती लेकिन, विपत्ति के इस काल में वह परिजनों के साथ मजबूती से खड़े हैं. सदर विधायक के साथ कांग्रेस नेता डॉ प्रमोद ओझा, डॉ मनोज पांडेय, बुच्चा उपाध्याय, बृजेश चौबे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
0 Comments