वीडियो : बक्सर की सलोनी बनी पंचायती राज पदाधिकारी, रेलवे स्टेशन पर जमकर नाचे स्वजन ..

स्वजनों तथा गांव वासियों ने ढोल-नगाड़ा बजाकर उनका रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया. सबने अफसर बिटिया को माला पहनाई और जमकर नाचते गाते हुए उनका स्वागत किया. 


- ढोल-नगाड़ा बजाकर हुआ अफसर बिटिया का स्वागत
- बेटी की सफलता से खुश हैं सभी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर :वर्तमान में नगर के श्री कृष्ण नगर कॉलोनी के निवासी तथा मूल रूप से राजपुर प्रखंड के चौबे के परसिया निवासी नारायण चतुर्वेदी की पुत्री सलोनी चतुर्वेदी ने बीपीएससी 66 वीं परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जिसके बाद उन्हें प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी का पद मिला है. 



बक्सर पहुंचने पर उनके स्वजनों तथा गांव वासियों ने ढोल-नगाड़ा बजाकर उनका रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया. सबने अफसर बिटिया को माला पहनाई और जमकर नाचते गाते हुए उनका स्वागत किया. पत्रकारों से बात करते हुए सलोनी ने बताया कि उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर बड़ी बाजार से स्कूली पढ़ाई की जिसके बाद फिर आगे की पढ़ाई एमवी कॉलेज से पूरी की. तत्पश्चात वह परीक्षा की तैयारी में लग गई. उन्हें 120 वां रैंक मिला है.

वीडियो : 


















Post a Comment

0 Comments