राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बक्सर की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन, लगाई पदकों की झड़ी ..

राजधानी पटना में आयोजित बिहार स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 में बक्सर की टीम ने कुल पांच पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. जिले के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, तीन कांस्य समेत कुल पांच पदक जीते हैं.

 



- दो स्वर्ण, तीन कांस्य समेत कुल 5 पदकों पर कब्जा
- रेडक्रॉस सचिव ने दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : प्रदेश की राजधानी पटना में आयोजित बिहार स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 में बक्सर की टीम ने कुल पांच पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. जिले के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, तीन कांस्य समेत कुल पांच पदक जीते हैं. जीत के बाद खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिजनों एवं शिक्षकों में भी खुशी व्याप्त है.


जानकारी देते हुए रेडक्रॉस के कार्यकारी सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि बक्सर की टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जिन खिलाड़ियों ने मेडल जीते हैं उनमें अनुष्का पांडेय ने स्वर्ण पदक, सृष्टि राज ने भी स्वर्ण, राशि कुमारी ने कांस्य, आराध्या ने कांस्य तथा अंकुश यादव ने भी कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. सचिव ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.













Post a Comment

0 Comments