राजू श्रीवास्तव 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत मे आए हैं. उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली.
- 10 अगस्त को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती
- मौत लंबे संघर्ष के बावजूद नहीं लौट सके वापस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को 58 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया. वे पिछले 40 दिनों से अस्पताल में थे. 41 वें दिन भी उन्हें ठीक से होश नहीं आया था. बीच में कुछ बार उनकी बेसुधी टूटी थी लेकिन वे सुध में नहीं थे.
10 अगस्त को उन्हें जिम में वर्क आउट करते समय स्ट्रोक आया था. उन्हें दिल्ली के एम्स में दाखिल कराया गया लेकिन 40 दिनों के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन पर बक्सर के प्रसिद्ध चिकित्सक तथा साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम, भोजपुरी कलाकार सुशील राय समेत तमाम लोगों ने दुःख व्यक्त किया है.
राजू श्रीवास्तव 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत मे आए हैं. उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली.
उन्होंने ‘मैंने प्यार किया', ‘बाजीगर', ‘बॉम्बे टू गोवा' (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी थे.
0 Comments