अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को प्रशासन ने आखिरी चेतावनी दी है. उन्हें 9 सितंबर तक किसी हाल में कटरा के आसपास एवं पीछे की भूमि पर अनाधिकृत किए गए कब्जे को हटाने का निर्देश दिया गया है.
- बक्सर होटल के आसपास अतिक्रमण पर एसडीएम की चेतावनी
- कहा, अगर प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण होगी खर्च की वसूली
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के बक्सर होटल के समीप एमपी उच्च विद्यालय जमीन पर बने कटरा के आसपास स्थायी तथा अस्थायी अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को प्रशासन ने आखिरी चेतावनी दी है. उन्हें 9 सितंबर तक किसी हाल में कटरा के आसपास एवं पीछे की भूमि पर अनाधिकृत किए गए कब्जे को हटाने का निर्देश दिया गया है.
अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार जारी पत्र में यह बताया गया है कि अगर 9 सितंबर तक अतिक्रमण कारी अपना अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाते तो 10 सितंबर को प्रशासन के द्वारा भूखंडों को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति से अतिक्रमण हटाने में होने वाले खर्च की वसूली की जाएगी.
0 Comments