गंगा की अविरलता के लिए शुरू हुआ गंगा दूतों का प्रशिक्षण ..

गंगा की स्वच्छता को लेकर जागरूकता हेतु अपने गंगा ग्राम में घर-घर संपर्क की योजना बनाने हेतु आग्रह किया गया. उन्होंने  कहा कि गंगा के प्रति श्रद्धा, आस्था, विश्वास का बीज  नागरिकों सदैव पनपते रहे व नये पीढियों को गंगा के प्रति लगाव कैसे बढे इसलिये हमको सदैव जागरूकता  कार्यक्रम  चलाते रहना है.



- स्पेयरहेड सोनू दिवेदी दे रहे प्रशिक्षण
- गंगा दूतों से किया घर-घर संपर्क योजना बनाने का आग्रह

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत  बक्सर  प्रखंड के उमरपुर गांव मे दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण  कार्यक्रम  का भव्य उद्घाटन हुआ.
कार्यक्रम का उद्घाटन सीनियर डिप्टी कलेक्टर व नमामि गंगे परियोजना के नोडल अधिकारी श्रेयांश तिवारी, जिला परियोजना पदाधिकारी शैलेश कुमार राय, उमरपुर पंचायत के सरपंच संतोष मिश्रा ने संयुक्‍त रूप से दीप प्रज्वलित करके  किया.



कार्यक्रम  मे बक्सर  प्रखंड अंतर्गत पांच गंगा ग्राम (उमरपुर, मुंगरौल, मंझरिया, खुटहाँ, देसरबुजुर्ग) के पचास युवक प्रशिक्षण मे भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षक के रुप मे नमामि गंगे के स्पेयर हेड सोनू द्विवेदी ने गंगा की स्वच्छता को लेकर जागरूकता हेतु अपने गंगा ग्राम में घर-घर संपर्क की योजना बनाने हेतु आग्रह किया गया. उन्होंने  कहा कि गंगा के प्रति श्रद्धा, आस्था, विश्वास का बीज  नागरिकों सदैव पनपते रहे व नये पीढियों को गंगा के प्रति लगाव कैसे बढे इसलिये हमको सदैव जागरूकता  कार्यक्रम  चलाते रहना है.

कार्यक्रम में राहुल कुमार पांडेय , रवि मिश्रा, मिंकु तिवारी, विक्की राय, अनुज उपाध्याय, कुंदन, अरविन्द, ओम प्रकाश समेत अनेक लोग मौजूद रहें.















Post a Comment

0 Comments