अब अपने उत्पाद की मार्केटिंग स्वयं करेंगे जिले के किसान..

स्थानीय रेलवे स्टेशन से  जिले में विभिन्न प्रखंडों से चयनित कुल 35  कृषकों को कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध उत्पाद की मार्केटिंग पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण लेने हेतु रवाना किया गया. प्रशिक्षण का आयोजन डीएनएस क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, सहकारी मंत्रालय, पटना में किया गया है. 



- मार्केटिंग के क्षेत्र में किसानों को प्रशिक्षित करने हेतु किसानों का जत्था रवाना
- आत्मा द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध उत्पाद की मार्केटिंग में प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले के किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं. जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षण की आवश्यकता है. एक प्रशिक्षित किसान अनेक किसानों को प्रशिक्षित कर सकता है. यह कहना है जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा परियोजना निदेशक मनोज कुमार का. 


उन्होंने बताया कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने  में एक्सक्लूसिव वेजिटेबल रीटेल आउटलेट्स, डोर टू डोर सर्विसेज, मोबाइल रीटेल वैन, ऑनलाइन खरीदारी के जरीये सब्जी उत्पादन, ताजी और प्रोसेस्ड सब्जियों के बिक्री के स्थायी ,मॉडल, उत्पाद के प्रसंस्करण, पैकेजिंग, ब्रांडिंग द्वारा मूल्य संवर्द्धन इत्यादि सशक्त माध्यम है. जिला कृषि पदाधिकारी के मुताबिक किसानों की प्रमुख समस्या कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध उत्पाद की मार्केटिंग को लेकर थी, जिसको प्रमुखता से प्रगतिशील किसानो द्वारा सम्बंधित विषय पर प्रशिक्षण कराने की मांग उठाई गई. इस मद्देनजर जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के मार्गदर्शन में आत्मा द्वारा तैयार वार्षिक कार्ययोजना के तहत रविवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से  जिले में विभिन्न प्रखंडों से चयनित कुल 35  कृषकों को कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध उत्पाद की मार्केटिंग पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण लेने हेतु रवाना किया गया. प्रशिक्षण का आयोजन डीएनएस क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, सहकारी मंत्रालय, पटना में किया गया है. 

इस प्रशिक्षण में शामिल किसानों को सैधांतिक एवं प्रायोगिक दोनों प्रकार के प्रशिक्षण से रुबरु कराया जायेगा. बीटीएम व एटीएम की जवाबदेही होगी कि मार्केटिंग में प्रशिक्षित किसानों को मास्टर टेनर के रुप में उपयोग कर जिले के अन्य किसानों को प्रशिक्षित करायेंगे. किसानों के सुविधा हेतु जत्थे में दो टीम लीडर श्री दिनेश कुमार शर्मा एवं सियानंद सिंह को शामिल किया गया है. 

मौके पर संस्थान के बी टी एम विकास कुमार राय, अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार राय, आत्माकर्मी रघुकुल तिलक, चंदन कुमार सिंह, त्रिपुरारी शरण सिन्हा के साथ प्रगतिशील कृषक श्याम बीर सिंह, आशीष चौबे, संतोष कुमार, बिनोद कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजबली सिंह, गोरख सिंह, पिंटू कुमार सहित अन्य कृषक उपस्थित थे.











Post a Comment

0 Comments