बक्सर में शुरू हुई रजिस्ट्री शटल, जिले भर से निबंधन कराने के लिए नि:शुल्क बस सेवा ..

जिला निबंधन नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 7903567140 पर संपर्क किया जा सकता है. साथ ही जिला निबंधन कार्यालय बक्सर में संचालित "मे आई हेल्प यू" बूथ की सहायता से मॉडल डीड तैयार कर अपने दस्तावेज का निबंधन करा सकते हैं. प्रत्येक निर्धारित स्थान पर बस का ठहराव 5 मिनट का होगा.



- जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- अलग-अलग रूटों पर चल रही है अलग-अलग बसें

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : निबंधन विभाग के द्वारा सभी निशुल्क रजिस्ट्री शटल सोमवार से जनता की सेवा में समर्पित की गई. जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया. सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि यह सेवा जिला अंतर्गत अलग-अलग रूटों पर प्रारंभ की जा रही है. जिसकी समयावधि तथा वाहन संचालन का रूट चार्ट इस प्रकार से है:

राजपुर से बक्सर :

तियरा, पूर्वाह्न 8:30 बजे, 

राजपुर, पूर्वाह्न 8:45 से 8:50, 

सरेंजा, पूर्वाह्न 9:05 बजे 

चौसा गोला, पूर्वाह्न 9:25 बजे 

चौसा दुर्गा मंदिर, पूर्वाह्न 9:40 बजे

कृतपुरा, पूर्वाह्न 10:05 बजे 

ठोरा नदी पुल, पूर्वाह्न 10:15 बजे

नया बाजार, पूर्वाह्न 10:25 बजे

निबंधन कार्यालय, बक्सर पूर्वाह्न 10:35 बजे


धनसोई से बक्सर :

धनसोई, पूर्वाह्न 9:00 बजे

उनवास, पूर्वाह्न 9:30 बजे 

पकड़ी मोड़, पूर्वाह्न 10:05 बजे

इटाढ़ी बाजार, पूर्वाह्न 10:20 बजे 

महदह, पूर्वाह्न 10:40 बजे

हुकहाँ, पूर्वाह्न 10:55 से बजे

बक्सर निबंधन कार्यालय, पूर्वाह्न 11:20 बजे


नावानगर से बक्सर :

नावानगर, पूर्वाह्न 10:30 बजे 

वासुदेवा, पूर्वाह्न 10:45 बजे, 

आथर, पूर्वाह्न 10:55 बजे, 

कोरानसराय, पूर्वाह्न 11:05 बजे,

डुमरांव, पूर्वाह्न 11:25 बजे, 

पुराना भोजपुर, पूर्वाह्न 11:45 बजे, 

प्रताप सागर, पूर्वाह्न 12:05 बजे

चुरामनपुर, पूर्वाह्न 12:15 बजे

बक्सर निबंधन कार्यालय, पूर्वाह्न 12:30 बजे

चौगाईं से बक्सर :

चौगाई, पूर्वाह्न 9:00 बजे 

बगेन गोला, पूर्वाह्न 9:20 बजे, 

रघुनाथपुर, पूर्वाह्न 9:45 बजे,

ब्रह्मपुर पूर्वाह्न 10:05 बजे, 

कृष्णाब्रह्म पूर्वाह्न 10:15 बजे,

नया भोजपुर पूर्वाह्न 10:30 बजे,

पुराना भोजपुर पूर्वाह्न 10:40 बजे,

प्रताप सागर, पूर्वाह्न 11:00 बजे 

चुरामनपुर, पूर्वाह्न11:15 बजे 

बक्सर निबंधन कार्यालय, पूर्वाह्न 11:25 बजे

बस सुविधा में आने वाली किसी भी समस्या से जिला निबंधन नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 7903567140 पर संपर्क किया जा सकता है. साथ ही जिला निबंधन कार्यालय बक्सर में संचालित "मे आई हेल्प यू" बूथ की सहायता से मॉडल डीड तैयार कर अपने दस्तावेज का निबंधन करा सकते हैं. प्रत्येक निर्धारित स्थान पर बस का ठहराव 5 मिनट का होगा.













Post a Comment

0 Comments