चार सदस्यीय टीम गठित की गई थी जिसने अपने रिपोर्ट प्रस्तुत की है दूसरी तरफ नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार पर न्यायालय के आदेश की अवमानना का आरोप सामने आ रहा है. उस मामले में भी न्यायालय के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- मुफस्सिल थानाध्यक्ष पर लगे आरोप साबित हुए गलत
- नगर थानाध्यक्ष पर लगा है न्यायालय के आदेश की अवमानना का आरोप
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार पर लगे उत्पाद निरीक्षक से दुर्व्यवहार तथा एक ट्रांसपोर्टर को निजी सस्वार्थ के लिए तंग करने के आरोप की जांच करने पर मामला सत्य नहीं साबित हुआ ऐसे में उन पर लगे आरोपों को बेबुनियाद माना गया. मामले की जांच करने के लिए डीएम के आदेश पर बक्सर एसडीपीओ के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गठित की गई थी जिसने अपने रिपोर्ट प्रस्तुत की है दूसरी तरफ नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार पर न्यायालय के आदेश की अवमानना का आरोप सामने आ रहा है. उस मामले में भी न्यायालय के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि थानाध्यक्षों पर आरोप लगने के बाद सामने आने के बाद मामला काफी चर्चा में था लेकिन, एसपी ने मामले में स्थिति को स्पष्ट कर दिया है.
वीडियो :
1 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete