एक दिवसीय शिविर में 617 आवेदकों को रोजगार मिलने की जगी उम्मीद ..

बताया कि कंपनियों के द्वारा सेल्समैन टीम लीडर वेल्डर एमआर पदों हेतु कुल 550 रिक्तियां दर्शाई गई थी. आवेदकों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया गया एवं जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा यह भी बताया गया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है. 




- श्रम संसाधन विभाग के द्वारा आयोजित था शिविर 
- बायोडाटा प्राप्त करने के बाद अब कंपनियां करेंगी साक्षात्कार के माध्यम से चयन 

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. शिविर में निजी क्षेत्रों के कुल छह कंपनियों ने हिस्सा लिया तथा कुल 617 आवेदकों का बायोडाटा प्राप्त किया, जिनका अंतिम चयन कंपनियों के द्वारा साक्षात्कार के पश्चात किया जाएगा. 




सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्रों की कुल छह कंपनियां आई थी जिनमें क्विज क्रॉप लिमिटेड, टाटा एआईए स्मार्ट प्वाइंट स्टोर, स्वदेशी अमर फार्मा, सुरेश इंडस्ट्रीज एवं लार्सन एंड टूब्रो कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग सेंटर में हिस्सा लिया. बिल्कुल 819 उपस्थित हुए जिनमें 617 आवेदकों का बायोडाटा प्राप्त किया गया. 

उन्होंने बताया कि कंपनियों के द्वारा सेल्समैन टीम लीडर वेल्डर एमआर पदों हेतु कुल 550 रिक्तियां दर्शाई गई थी. आवेदकों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया गया एवं जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा यह भी बताया गया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है. 

मौके पर जिला औद्योगिक इकाई संचालक संघ के अध्यक्ष बृज किशोर सिंह जिला नियोजन पदाधिकारी अनिल तिवारी डाटा एंट्री ऑपरेटर तिरुपति नाथ शर्मा उच्च वर्गीय लिपिक सरोज कुमार रोहित भारती मोहम्मद इमरान हसीब रवि कुमार कुंदन कुमार एवं उत्पल कुमार समेत तमाम कर्मी मौजूद थे.







Post a Comment

0 Comments