दीपावली और छठ में घर आने वाले रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए चला जागरूकता अभियान ..

ट्रेन के पायदान पर खड़े होकर या दरवाजे पर बैठ कर यात्रा ना करें. चेन पुलिंग ना करें. ट्रेन पर पथराव ना करें. इसके साथ ही किसी प्रकार की कोई समस्या हो आप रेल प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर 139 एवं जीआरपी का हेल्पलाइन नंबर 1512 पर कॉल कर सहायता ले सकते हैं. 






- स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चलाया गया अभियान, मौजूद रहे आरपीएफ, जीआरपी तथा स्थानीय पुलिसकर्मी
- केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया जागरूक

बक्सर टॉप न्यूज़,  बक्सर : दानापुर रेल मंडल अंतर्गत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी, जिला प्रशासन एवं केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ एवं यात्री सुरक्षा को लेकर स्टेशन में  नशाखुरानी, जहरखुरानी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान के द्वारा यात्रियों को यह बताया गया कि किस प्रकार व्यावहारिक तौर पर वह अपने जीवन तथा रेल यात्रा के दौरान सावधानियों को अपना कर स्वयं तथा सरकारी संपत्ति के नुकसान को बचा सकते हैं.




इस दौरान यात्रियों से अपील की गई कि किसी भी अनजान व्यक्ति का दिया हुआ कोई भी सामान ना खाएं. किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती भी ना करें. ट्रेन में टिकट लेकर ही यात्रा करें. स्टेशन परिसर एवं ट्रेन को साफ-सुथरा रखने में रेल प्रशासन की मदद करें. ट्रेन के पायदान पर खड़े होकर या दरवाजे पर बैठ कर यात्रा ना करें. चेन पुलिंग ना करें. ट्रेन पर पथराव ना करें. इसके साथ ही किसी प्रकार की कोई समस्या हो आप रेल प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर 139 एवं जीआरपी का हेल्पलाइन नंबर 1512 पर कॉल कर सहायता ले सकते हैं. 

इस जागरूकता अभियान में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार अपने दल बल के साथ मौजूद रहे. वहां मौजूद यात्रियों ने जागरूकता अभियान की सराहना की.







Post a Comment

0 Comments