बच्चों के भोजन में मरा हुआ मेंढक मिलने के मामले में आपूर्तिकर्ता से मांगा गया स्पष्टीकरण ..

उन्होंने संस्था के अध्यक्ष व सचिव से चौबीस घंटे के अंदर शोकॉज का जवाब देने को कहा है कि क्यों नहीं इस मामले में नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाए. हालांकि जानकार बताते हैं कि यह केवल खानापूर्ति है और इस मामले में कुछ भी नहीं होने जा रहा है. उधर पिछले छह दिनों से बच्चे बिना मध्याह्न भोजन किए ही रह रहे हैं.






- पीएम पोषण योजना के निदेशक ने किया है शो कॉज
- 7 अक्टूबर को दूसरी पाली में दिए गए भोजन में मिला था मरा हुआ मेंढक

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बीते शुक्रवार यानी कि अक्टूबर को समाहरणालय के समीप अवस्थित आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय मध्याह्न भोजन में मरा हुआ मेढ़क मिलने के मामले में पीएम पोषण योजना के निदेशक ने आपूर्तिकर्ता  स्वयंसेवी संस्था उज्जवल सवेरा समिति के अध्यक्ष व सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की है उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि डीपीओ पीएम पोषण योजना ने सूचित किया है कि आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय में द्वितीय पाली में मध्याह्न भोजन में मरा हुआ मेढ़क पाया गया था.




डीपीओ के स्थलीय जांच में भी यह बताया गया कि विद्यालय के रसोइया, बच्चों व शिक्षकों द्वारा बताया गया कि मध्याह्न भोजन में मरा हुआ मेंढक पाया गया है. उसी दिन मेन्यू में अंडा व फल नहीं दिये जाने की भी शिकायत की गई थी. पत्र में यह कहा गया है कि संस्था द्वारा सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण एवं आहार तालिका के अनुरुप नियमित रुप से मध्याह्न भोजन की आपूर्ति ई जानी है लेकिन, संस्था द्वारा लापरवाही लापरवाही बरती गई और भोजन में मेंढक पाया गया जो गंभीर मामला है. 

उन्होंने संस्था के अध्यक्ष व सचिव से चौबीस घंटे के अंदर शोकॉज का जवाब देने को कहा है कि क्यों नहीं इस मामले में नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाए. हालांकि जानकार बताते हैं कि यह केवल खानापूर्ति है और इस मामले में कुछ भी नहीं होने जा रहा है. उधर पिछले छह दिनों से बच्चे बिना मध्याह्न भोजन किए ही रह रहे हैं.







Post a Comment

0 Comments