आर एस एस खंड कार्यवाह का आकस्मिक निधन, स्वयंसेवकों में शोक की लहर ..

वायु सेना में अपनी सेवा पूरी करने के बाद अपने गांव आकर पुनः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से देश की सेवा में लग गए. संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए अंत में खंड कार्यवाह इसके बाद ग्राम विकास का कार्य देखते रहे. 






- ब्रह्मपुर के खंड कार्यवाह हैं सच्चिदानंद तिवारी
- 80 वर्ष की अवस्था में ली अंतिम सांस

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रह्मपुर खंड कार्यवाह सच्चिदानंद तिवारी का आकस्मिक निधन हो गया. वह 80 वर्ष के थे. श्री तिवारी बाल्यकाल से स्वयंसेवक थे. अपनी युवा अवस्था में मैट्रिक की पढ़ाई करने के बाद वायु सेना में भर्ती हो गए. वायु सेना में अपनी सेवा पूरी करने के बाद अपने गांव आकर पुनः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से देश की सेवा में लग गए. संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए अंत में खंड कार्यवाह इसके बाद ग्राम विकास का कार्य देखते रहे. उनके निधन के बाद पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई.  




गंगा के किनारे श्मशान घाट पर जिले के स्वयंसेवकों ने उन्हें संघ प्रार्थना तथा संघचालक प्रणाम दिया इसके बाद उनकी मुखाग्नि उनके बड़े बेटे ने दी. उनके पीछे जिले के स्वयंसेवकों के साथ ही उनके तीन पुत्र तथा तीन पौत्र का भरा पूरा परिवार का है. अंतिम संस्कार के समय राज्य कुटुंब प्रबोधन शंकर पांडेय, अविनाश जी, नगर कार्यवाह राहुल कुमार, नगर सेवा प्रमुख आशुतोष ओझा, अवधेश पांडेय, विनोद उपाध्याय, विहिप के राज्य सह प्रांत सत्संग प्रमुख कन्हैया पाठक, प्रचार-प्रसार प्रमुख संतोष कुमार ओझा, बजरंग दल सहसंयोजक अमित पांडेय, जग नारायण तिवारी सहित जिले के स्वयंसेवक उपस्थित थे.







Post a Comment

0 Comments