वीडियो : गड़हा महोत्सव का पोस्टर लॉन्च, इस बार फिर पुराने अंदाज़ में सजेगी सितारों की महफ़िल ..

कहा कि कोरोना संक्रमण काल के बाद एक बार फिर अपने पुराने रूप में आयोजित हो रहे दो दिवसीय गड़हा महोत्सव में 4 तारीख को जहां कृषि व स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा वहीं, 20-20 संगीत प्रतियोगिता में 20 साल से कम उम्र के गायक-गायिकाओं का मुकाबला होगा. 5 तारीख को मुख्य कार्यक्रम में भोजपुरी के नामचीन कलाकार पहुंचेंगे वहीं कार्यक्रम के उद्घाटन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे.





- अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान गड़हा विकास मंच के द्वारा हो रहा आयोजन
- दो दिवसीय महोत्सव में आयोजित होगा कार्यक्रम, नए कलाकारों को मिलेगा मंच

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से संबद्ध गड़हा विकास मंच के द्वारा 4 एवं 5 नवंबर को आयोजित विशाल गड़हा महोत्सव के पोस्टर का अनावरण कैंप कार्यालय भरौली में बुधवार की दोपहर गायक व अभिनेता गोपाल राय के द्वारा किया गया. अभिनेता ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के बाद एक बार फिर अपने पुराने रूप में आयोजित हो रहे दो दिवसीय गड़हा महोत्सव में 4 तारीख को जहां कृषि व स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा वहीं, 20-20 संगीत प्रतियोगिता में 20 साल से कम उम्र के गायक-गायिकाओं का मुकाबला होगा. 5 तारीख को मुख्य कार्यक्रम में भोजपुरी के नामचीन कलाकार पहुंचेंगे वहीं कार्यक्रम के उद्घाटन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे. उस दिन शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक नए कलाकारों की प्रस्तुति होगी 7:00 बजे के बाद भोजपुरी के दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.




मंच के अध्यक्ष चंद्रमणि राय ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम 5 नवंबर दिन शनिवार की शाम 5:00 बजे से आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मुख्य रुप से गोरखपुर के सांसद व अभिनेता रवि किशन आजमगढ़ के सांसद व गायक व अभिनेता दिनेश लाल यादव "निरहु", भरत शर्मा "व्यास", गोलू राजा, मोहन राठौर, आलोक कुमार, अभिनेता प्रवेश लाल यादव, गायक मनोहर सिंह, मोना सिंह कान्हा अमित रंजन विजय चौहान जहां अपना जलवा बिखेरेंगे वहीं, गायिका के रूप में शिल्पी राज, आर्य नंदिनी, अलका सिंह पहाड़िया, अनुपमा यादव, राधा श्रीवास्तव, डिंपल सिंह, अनुपम राय अपना हुनर दिखाएंगे. अभिनेत्री आम्रपाली दूबे, नीलम गिरी, ऋतु सिंह, डिंपल सिंह भी मंच पर अपना रंग दिखाएंगी. 

इस अवसर पर मंच के महासचिव विजेंद्र राय, संगठन मंत्री रमेश यादव, उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन राजू, कुंदन डायल कृष्णा कार्तिकेय राय आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राय ने किया.

वीडियो : 








Post a Comment

0 Comments