भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल प्रधान ने बताया कि उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मुलाकात की डीएम ने यह स्पष्ट किया है कि वह दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे. डीएम के इस आश्वासन पर उन्हें पूरा भरोसा है.
- जिला कल्याण पदाधिकारी पर लगाया था दुर्व्यवहार करने का आरोप
- कहा, जिला पदाधिकारी के आश्वासन पर है पूरा भरोसा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के तत्वाधान में बक्सर जिले में प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा दुर्व्यवहार तथा जन समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण पिछले 19 नवंबर से चल रहा आमरण अनशन बुधवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात तथा के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल प्रधान ने बताया कि उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मुलाकात की डीएम ने यह स्पष्ट किया है कि वह दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे. डीएम के इस आश्वासन पर उन्हें पूरा भरोसा है.
अनिल प्रधान ने बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ित व्यक्ति को मुआवजा देकर जिला कल्याण पदाधिकारी सतीश जायसवाल द्वारा 15 हज़ार रुपये की वसूली की गई थी. यह सवाल पूछने पर उन्होंने भीम आर्मी जिला कमेटी के सदस्यों को धक्का मारकर कक्ष से बाहर कर दिया तथा गलत मामले में फंसाने की धमकी भी दी. कृष्णाब्रह्म थाना के कठार गांव में दबंगों के द्वारा पर्चा धारी व्यक्तियों के घरों में आग लगा दी. वहीं अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के विरुद्ध जो नामजद मुकदमा दर्ज हो रहे हैं, उनमें थानाध्यक्षों के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. इतना ही नहीं अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को भेजे जा रहे बिजली बिल में भी घोर धांधली हो रही है. उन्होंने यह मांग की है कि भूमिहीन व्यक्तियों को तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने तथा लाभुकों को बंदोबस्ती का पर्चा दिए जैसी मांगों को लेकर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार, उपाध्यक्ष सुरेश आजाद, मुख्य प्रवक्ता जितेंद्र आजाद समेत कुल 20 महिला और पुरुष आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. के पर मौजूद लोगों में सुनील कुमार, सरोज कुमार, भास्कर कुमार, छोटू कुमार समेत कई शामिल हैं.
0 Comments