कर्तव्य पथ पर कुर्बान हुआ कश्मीर में तैनात जिले का सपूत, तिरंगे में लिपट कर लौटा तो नम हुई हर किसी की आंखें..

बुधवार को पार्थिव शरीर पैतृक गांव छोटकी बसौली लाया गया. परिजनों को अंतिम दर्शन कराने के बाद बक्सर स्थित मुक्ति धाम चरित्रवन में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनके बटालियन से आए जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 







- दो दिनों से बीमार चल रहे थे अक्षयबर यादव
- मंगलवार की सुबह ड्यूटी के दौरान ही हुआ हार्ट अटैक

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : देश की सीमाओं की रक्षा करते जिले के एक जवान शहीद हो गए हैं. मृतक अक्षयवर यादव (45 वर्ष) औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटकी बसौली गांव निवासी हैं तथा बीएसएससी कार्यरत रहते हुए कश्मीर में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान ही ह्रदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. बाद में जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव में ले जाया गया जहां लोगों ने नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी. तत्पश्चात उनका मुक्तिधाम में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.




इस बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहीद जवान औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटकी बसौली निवासी व बीएसएफ के हेड कांस्टेबल अक्षयबर यादव की पोस्टिंग काश्मीर के पंथा चौक पर थी. वह बीएसएफ 33 वीं बटालियन में पोस्टेड थे. 2 दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी बावजूद इसके वह अपनी ड्यूटी पर लगे हुए थे इसी बीच मंगलवार की सुबह उनकी तबीयत भी गिरी और उन्हें हृदयाघात हो गया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि कर दी .

परिवारिक सूत्रों ने के अनुसार मृतक अपने पिता सुखराम यादव की इकलौती संतान थे. अपने पीछे वह पत्नी दो पुत्र व एक पुत्री ओ छोड़ गए हैं. घटना के जानकारी मिलने के बाद से ही मृतक की पत्नी रीना देवी, पिता समेत पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. उसके पिता भी बीएसफ से सेवानिवृत्त हुए हैं. उसके करीबी रिश्तेदार पिंटू यादव ने बताया कि बुधवार को पार्थिव शरीर पैतृक गांव छोटकी बसौली लाया गया. परिजनों को अंतिम दर्शन कराने के बाद बक्सर स्थित मुक्ति धाम चरित्रवन में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनके बटालियन से आए जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि जवान काफी हंसमुख मिलनसार स्वभाव के थे. अचानक उनकी मृत्यु की घटना ने सब को मर्माहत कर दिया है.







Post a Comment

0 Comments