बताया कि पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण के साथ-साथ लोगों को उनके गुण अथवा चोरी हुए मोबाइल फोन लौटा रही है. बशर्ते लोग मोबाइल फोन गुम होने पर सनहा अवश्य दर्ज कराएं. उन्होंने कहा कि जो मोबाइल फोन गुम हुए हैं. उनमें कई लोगों के मोबाइल फोन थे, जिनमें शिक्षक, नौकरी पेशा व्यक्ति तथा गृहणी व विद्यार्थी भी शामिल हैं.
- 68 लोगों को लौटाए गए उनके चोरी अथवा गुम हुए मोबाइल फ़ोन
- एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस ने आठवीं बार लौट आए लोगों के फोन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पुलिस के द्वारा जिले के 68 लोगों को एक बार फिर उनके चोरी हुए अथवा गुम हुए मोबाइल फोन लौटाए गए. पुलिस के द्वारा आठवीं बार मोबाइल फोन लौटाने का यह कार्य किया गया. अब तक 919 लोगों को उनके मोबाइल फोन वापस मिल चुके हैं. फोन प्राप्त करने के बाद लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. लोगों ने एसपी नीरज कुमार सिंह तथा पूरी पुलिस टीम के साथ एक फोटो भी खिंचाई और उन्हें आभार व्यक्त किया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण के साथ-साथ लोगों को उनके गुण अथवा चोरी हुए मोबाइल फोन लौटा रही है. बशर्ते लोग मोबाइल फोन गुम होने पर सनहा अवश्य दर्ज कराएं. उन्होंने कहा कि जो मोबाइल फोन गुम हुए हैं. उनमें कई लोगों के मोबाइल फोन थे, जिनमें शिक्षक, नौकरी पेशा व्यक्ति तथा गृहणी व विद्यार्थी भी शामिल हैं. सभी के मोबाइल फोन उनकी वास्तविक पहचान जानने के बाद दिए गए.
0 Comments